Parliament: संसद में ‘जाति’ पर हंगामा, मायावती ने कांग्रेस-बीजेपी के बीच तकरार को बताया नाटकबाजी
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बसपा प्रमुख मायावती
UP Politics: संसद के मानसून सत्र के सातवें दिन लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ. कांग्रेस और बीजेपी लगातार एक दूसरे पर हमलावर रहे. कांग्रेस नेता और रायबरेली सांसद राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी नेता और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव एवं बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर के बीच जोरदार बहस हुई. जिसको लेकर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपनी प्रतिक्रिया दी हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावाती ने लिखा, “कल संसद में खासकर जाति व जातीय जनगणना को लेकर कांग्रेस व बीजेपी आदि में जारी तकरार नाटकबाज़ी तथा ओबीसी समाज को छलने की कोशिश, क्योंकि इनके आरक्षण को लेकर दोनों ही पार्टियों का इतिहास खुलेआम व पर्दे के पीछे भी घोर ओबीसी-विरोधी रहा है. इन पर विश्वास करना ठीक नहीं.
ये भी पढ़ें- IAS अधिकारी प्रीति सूदन बनीं UPSC की नई अध्यक्ष, कोविड-19 महामारी में निभा चुकी हैं महत्वपूर्ण भूमिका
पिछड़ों के विकास के लिए जातीय जनगणना अहम
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने आगे कहा कि बीएसपी के प्रयासों से यहां लागू हुई ओबीसी आरक्षण की तरह ही राष्ट्रीय जातीय जनगणना जनहित का एक खास राष्ट्रीय मुद्दा, जिसके प्रति केंद्र को गंभीर होना जरूरी. देश के विकास में करोड़ों गरीबों-पिछड़ों व बहुजनों का भी हक, जिसकी पूर्ति में जातीय जनगणना की अहम भूमिका.
1. कल संसद में ख़ासकर जाति व जातीय जनगणना को लेकर कांग्रेस व बीजेपी आदि में जारी तकरार नाटकबाज़ी तथा ओबीसी समाज को छलने की कोशिश, क्योंकि इनके आरक्षण को लेकर दोनों ही पार्टियों का इतिहास खुलेआम व पर्दे के पीछे भी घोर ओबीसी-विरोधी रहा है। इन पर विश्वास करना ठीक नहीं। 1/2
— Mayawati (@Mayawati) July 31, 2024
लोकसभा में विपक्षी सांसदों का हंगामा
राहुल गांधी को लेकर अनुराग ठाकुर के बयान पर आज बुधवार को भी संसद में जमकर हंगामा हुआ. लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्य वेल में आ गए और नारेबाजी शुरू कर दी. विपक्ष के हंगामे के बीच प्रश्नकाल की कार्यवाही जारी रही. विपक्ष के नारों का शोर बढ़ा और विपक्षी सदस्य ‘वी वांट कास्ट सेंसस’ के पोस्टर जब लहराने लगे, स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें टोका. हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही भी कुछ देर के लिए स्थगित करनी पड़ी.
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष के रवैये को गलत बताते हुए राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लिया. रिजिजू ने विपक्ष की आलोचना करते हुए कहा कि ये रवैया गलत है. संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि हम इसका खंडन करते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी, दिनभर जाति-जाति करते है. लेकिन अगर किसी ने उनसे जाति पूछ ली तो देखिए कैसे करते है.
कैसे शुरू हुआ विवाद?
गौरतलब है कि एक दिन पहले लोकसभा में अनुराग ठाकुर ने कहा था कि जो लोग दिन-रात जाति-जाति करते हैं, उन्हें अपनी जाति का पता नहीं. अनुराग के इस बयान पर राहुल गांधी और विपक्ष के दूसरे सदस्य भड़क गए थे. राहुल गांधी ने कहा था कि अनुराग ठाकुर ने मुझे गाली दी है, मेरी इंसल्ट की है. मैं इनसे माफी मांगने के लिए नहीं कहूंगा.
अनुराग के बयान पर आपत्ति जताते हुए अखिलेश यादव ने कहा था कि जाति कैसे पूछ ली. आप किसी की जाति कैसे पूछ सकते हो. इसके बाद तब आसन पर मौजूद रहे जगदंबिका पाल ने कहा था कि इसे एक्सपंज कर दिया है. उन्होंने कहा था कि व्यवस्था दे रहा हूं कि सदन में कोई भी माननीय सदस्य किसी की जाति नहीं पूछ सकता.