7 में से 3 बागी विधायकों पर चला अखिलेश यादव का हंटर, पार्टी से किया बाहर, 4 को इस वजह से दी ‘मोहलत’
अखिलेश यादव
Samajwadi Party: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने अपने तीन विधायकों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. सपा ने गोशाईगंज विधायक अभय सिंह, गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह और ऊंचाहार के विधायक मनोज कुमार पाण्डेय (Manoj Pandey) को पार्टी से निकाल दिया है. तीनों विधायकों पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है.
दरअसल, तीनों विधायकों ने पार्टी लाइन से इतर जाकर राज्यसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में वोटिंग की थी. ये तीनों विधायक अक्सर भाजपा खेमे में नजर आ रहे थे. इसके बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थीं कि तीनों ‘बागी’ विधायकों के खिलाफ किसी भी वक्त अखिलेश यादव फैसला ले सकते हैं. हालांकि, करीब डेढ़ साल के बाद मनोज पाण्डेय, राकेश प्रताप सिंह और अभय सिंह को पार्टी से बाहर करने का फैसला लिया गया है. समाजवादी पार्टी के आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी गई.
सपा के एक्स पोस्ट पर लिखा गया, “समाजवादी सौहार्दपूर्ण सकारात्मक विचारधारा की राजनीति के विपरीत साम्प्रदायिक विभाजनकारी नकारात्मकता व किसान, महिला, युवा, कारोबारी, नौकरीपेशा और ‘पीडीए विरोधी’ विचारधारा का साथ देने के कारण, समाजवादी पार्टी जनहित में निम्नांकित विधायकों को पार्टी से निष्कासित करती है.” इस पोस्ट में तीनों विधायकों का जिक्र किया गया है.
‘हृदय परिवर्तन’ पड़ा भारी
इसमें आगे लिखा गया है, “इन लोगों को हृदय परिवर्तन के लिए दी गयी ‘अनुग्रह-अवधि’ की समय-सीमा अब पूर्ण हुई, शेष की समय-सीमा अच्छे व्यवहार के कारण शेष है. भविष्य में भी ‘जन-विरोधी’ लोगों के लिए पार्टी में कोई स्थान नहीं होगा और पार्टी के मूल विचार की विरोधी गतिविधियाँ सदैव अक्षम्य मानी जाएंगी. जहां रहें, विश्वसनीय रहें.”
ये भी पढ़ें: Bihar Election 2025: बिहार में थर्ड फ्रंट बनायेंगे चिराग पासवान! पीके की ‘ख़्वाहिशें’ रह जायेंगी अधूरी?

राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की थी
फरवरी 2024 में यूपी की 10 राज्यसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी, जिसमें सत्ताधारी दल भाजपा ने 8 और सपा ने 3 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे थे. लेकिन सात सपा विधायकों की क्रॉस वोटिंग के कारण बीजेपी के आठवें उम्मीदवार संजय सेठ चुनाव में जीत हासिल कर राज्यसभा पहुंच गए. 10 सीटों में से 8 पर भाजपा जबकि दो पर सपा के उम्मीदवारों को जीत मिली थी. क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों में सपा के विधायकों में राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह और मनोज पाण्डेय, राकेश पांडे, विनोद चतुर्वेदी, पूजा पाल और आशुतोष मौर्या शामिल थे.
अच्छे व्यवहार के कारण 4 पर एक्शन नहीं
अब डेढ़ सालों के बाद सपा ने बगावत करने वाले 3 विधायकों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. हालांकि, राकेश पांडे, विनोद चतुर्वेदी, पूजा पाल और आशुतोष मौर्या पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इसके पीछे इनके अच्छे व्यवहार को वजह बताया गया है और चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है.