Sandeshkhali: संदेशखाली हिंसा का मुख्य आरोपी शेख शाहजहां गिरफ्तार, 57 दिन से था फरार, HC भी जता चुका था नाराजगी
Sandeshkhali: संदेशखाली हिंसा में कलकत्ता हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी के बाद अब आरोपी शेख शाहजहां को गिरफ्तार कर लिया गया है. 5 जनवरी से फरार चल रहे आरोपी शेख शाहजहां देर रात गिरफ्तार किया गया है. को पश्चिम बंगाल पुलिस ने उत्तर 24 परगना के मिनाखान इलाके से गिरफ्तार किया है. मिनाखान SDPO अमीनुल इस्लाम खान ने आरोपी के गिरफ्तारी की पुष्टि की है. अब दोपहर करीब दो बजे उसे बशीरहाट कोर्ट में पेश किया जाएगा.
दक्षिण बंगाल ADG सुप्रतिम सरकार ने TMC नेता शेख शाहजहां की गिरफ्तारी पर कहा, “कोर्ट के स्टे ऑर्डर के कारण हम गिरफ्तारी नहीं कर पा रहे थे. लेकिन जब कोर्ट ने स्पष्ट कह दिया कि शेख शाहजहां की गिरफ्तारी पर कोई रोक नहीं है तो हमने तत्काल कार्रवाई करते हुए कल रात मिनाखा से शेख शाहजहां को गिरफ्तार किया, कुछ ही समय में हम उसे अदालत में पेश करेंगे. हम पर बाध्यता थी लेकिन ED पर कौन सी बाध्यता थी कि उन्होंने गिरफ्तारी नहीं की?”
#Breaking: संदेशखाली हिंसा का आरोपी TMC नेता शेख शाहजहां गिरफ्तार
#SheikhShahjahan #Sandeshkhali #WestBengal #VistaarNews pic.twitter.com/FEwJBCSnw1
— Vistaar News (@VistaarNews) February 29, 2024
शेख शाहजहां की गिरफ्तारी पर TMC नेता शांतनु सेन ने कहा, “शेख शाहजहां की गिरफ्तारी यह साबित करती है कि हमारी सरकार प्रशासनिक तरीके से राजधर्म का पालन करती है. जिस तरह से हमने अपने मंत्री पार्थ चटर्जी, ज्योतिप्रिया मलिक के खिलाफ कदम उठाए थे, उसी तरह हमने संदेशखाली मामले में आरोपी शिबू हाजरा, उत्तम सरदार के खिलाफ कार्रवाई की और अब शेख शाहजहां को भी गिरफ्तार किया गया है.”
TMC के इस राजधर्म से भाजपा को सीखना चाहिए- शांतनु सेन
TMC नेता शांतनु सेन ने कहा कि अभिषेक बनर्जी ने पहले ही बोला था कोर्ट के स्टे ऑर्डर के कारण पुलिस शेख शाहजहां को गिरफ्तार नहीं कर पा रही है. स्टे ऑर्डर के हटने के 3-4 दिन के अंदर ही शेख शाहजहां को गिरफ्तार किया गया. एक तरफ भाजपा शासित राज्यों में जहां आरोपी नेता खुले आम घुमते हैं वहीं आरोपी TMC नेता के खिलाफ अगर सबूत है तो हमारी प्रशासन उसे नहीं छोड़ती. TMC के इस राजधर्म से भाजपा को सीखना चाहिए.
ये भी पढ़ें: MP Road Accident: एमपी के डिंडौरी में बड़ा हादसा, पिकअप वाहन पलटने से 14 लोगों की मौत, सीएम ने की आर्थिक मदद की घोषणा
जबकि आरोपी की गिरफ्तारी पर पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा, “भाजपा के लगातार आंदोलन के चलते यह सरकार शेख शाहजहां की गिरफ्तारी के लिए बाध्य हुई. पहले तो यह सरकार मान ही नहीं रही थी कि ऐसा कुछ हुआ है. आज हमारे और संदेशखाली की माताओं-बहनों के आंदोलन के वजह से सरकार और ममता बनर्जी शेख शाहजहां की गिरफ्तारी के लिए बाध्य हुई.”