‘रिटायरमेंट पर चर्चा करने नागपुर गए, RSS ही करेगा फैसला’, PM मोदी के संघ मुख्यालय जाने पर संजय राउत ने कसा तंज

संजय राउत के तंज पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी कई सालों तक देश का नेतृत्व करेंगे. उन्हें हम 2029 में फिर से प्रधानमंत्री बनता देखेंगे.
File Photo

File Photo

Sanjay Raut On PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के RSS मुख्यालय जाने पर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने तंज कसा है. संजय राउत ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी अपने रिटायरमेंट पर चर्चा करने के लिए नागपुर गए थे. भाजपा में 75 साल में रिटायरमेंट की पॉलिसी है और मोदी भी इस साल सितंबर में 75 साल के हो जाएंगे. इसलिए अब उनके उत्तराधिकारी का फैसला RSS करेगा.

यह भी पढे़ं: MP: फिलिस्तीन के समर्थन में बैनर, काली पट्‌टी बांधकर ईद की नमाज, मंत्री बोले- बांग्लादेश के हिंदुओं पर जुल्म का विरोध क्यों नहीं किया

‘महाराष्ट्र से होगा नरेंद्र मोदी का उत्तराधिकारी’

संजय राउत ने तंज कसते हुए कहा है कि अपने रिटायरमेंट को लेकर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नागपुर गए थे. साथ में उन्होंने यह भी दावा किया है कि उनके रिटायरमेंट को लेकर RSS ही फैसला करेगा और उनका उत्तराधिकारी महाराष्ट्र से ही होगा.

RSS मुख्यालय पर जाने वाले दूसरे प्रधानमंत्री

RSS मुख्यालय पर जाने वाले नरेंद्र मोदी दूसरे प्रधानमंत्री हैं. इसके पहले पहले अटल बिहारी वाजपेयी PM के रूप में तीसरे कार्यकाल के दौरान साल 2000 में संघ मुख्यालय गए थे. प्रधानमंत्री मोदी का भी यह तीसरा कार्यकाल है.

फडणवीस बोले- PM मोदी कई सालों तक करेंगे नेतृत्व

वहीं संजय राउत के बयान पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पलटवार किया है. फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी कई सालों तक देश का नेतृत्व करेंगे और 2029 में हम फिर से उन्हें प्रधानमंत्री बनते देखेंगे.

फडणवीस ने कहा, ‘हमारी संस्कृति में जब पिता जीवित हो तो उत्तराधिकार के बारे में बात करना अनुचित है. यह मुगल संस्कृति है. नेता के सक्रिय रहते उत्तराधिकारी की चर्चा करना सही नहीं है.’

ज़रूर पढ़ें