गर्दन धड़ से अलग, कलाई से हाथ को काटा… दिल पर चाकू से किए कई वार… सौरभ राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट रूह कंपा देगी

मुस्कान का हत्या से पहले का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वह सौरभ के साथ जमकर डांस करती नजर आ रही थी.
Saurabh Rajput murder case

सौरभ राजपूत मर्डर केस

Saurabh Rajput Murder Case: मेरठ के रहने वाले सौरभ राजपूत की हत्या जिस बर्बरता से पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर की, उसकी चर्चा हर कोई कर रहा है. हर किसी के जुबान पर यही सवाल है कि कोई पत्नी इतनी बर्बरता से अपने ही पति की हत्या को कैसे अंजाम दे सकती है. वहीं सौरभ राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ चुकी है और यह बयां कर रही है कि किस तरह की बर्बरता सौरभ के साथ की गई थी. सौरभ के शरीर पर कई बार चाकू से वार किया गया था, जिसके कारण अत्यधिक खून बहने से उनकी मौत हो गई.

सिर को धड़ से किया गया अलग

सौरभ की गर्दन को धड़ से अलग कर दिया गया था और शरीर को कई हिस्सों में बांट दिया गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, सौरभ राजपूत के गर्दन के चारों ओर गहरे कट के निशान पाए गए हैं. शरीर से धड़ को किसी कटर से काटकर अलग किया गया था. दाएं और बाएं कान के नीचे और गर्दन के पास भी कई गहरे घाव दिखाई दिए हैं. गर्दन धड़ से अलग करने के साथ ही दोनों हाथ भी कलाई के पास से काट कर अलग कर दिए गए थे. सौरभ के दिल के पास भी जख्म के निशान हैं, जबकि छाती में बायीं तरफ भी गहरे जख्म हैं.

आटा रखने के बहाने खरीदा था ड्रम

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, सौरभ की हत्या दो-तीन हफ्ते पहले की गई थी और अत्यधिक रक्त बहने, शॉक के कारण सौरभ की मौत हुई थी. सौरभ की बॉडी बिल्कुल डिकम्पोज हो चुकी थी, एक आंख खुली थी और दूसरी बंद थी. बॉडी सीमेंट में लिपटी थी, जिससे यह शक और गहराता है कि डेड बॉडी को ठिकाने लगाने की कोशिश की गई थी. पूछताछ में सामने आया है कि जिस ड्रम में सौरभ की लाश को रखा गया था, वह ड्रम भी मुस्कान आटा रखने के बहाने खरीदकर लाई थी और जिस चाकू से हमला किया गया, उसे मुर्गा काटने के बहाने खरीदा गया था.

ये भी पढ़ें: नीले रंग का ड्रम, टुकड़ों में लाश और ऊपर से भरा सीमेंट…सौरभ मर्डर केस में CCTV फुटेज से बड़ा खुलासा

भाग गए थे हिमाचल

सौरभ की हत्या करने के दोनों आरोपियों मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. दोनों की गिरफ्तारी के बाद हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. आरोप है कि दोनों ही सौरभ की हत्या करने के बाद शिमला चले गए थे, जहां कुछ दिन ठहरने के बाद कसौल चले गए और वहीं पर रुके हुए थे.

वायरल हुआ था मुस्कान-सौरभ के डांस का वीडियो

वहीं मुस्कान का हत्या से पहले का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वह सौरभ के साथ जमकर डांस करती नजर आ रही थी. यह वीडियो दोनों की बेटी पीहू के जन्मदिन के दिन का बताया जा रहा था. ये वीडियो देखने के बाद शायद ही कोई अंदाजा लगा पाये कि किस तरह मुस्कान अपने पति को मारने की साजिश रच रही थी, जिसकी भनक सौरभ को नहीं लगी.

ज़रूर पढ़ें