सीमा हैदर की बढ़ गई टेंशन! क्या भारत सरकार के फैसले के बाद होगी पाकिस्तान वापसी?
सीमा हैदर (फाइल इमेज)
Seema Haidar: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. PM मोदी की अध्यक्षता में बुधवार शाम को हुई CCS की बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ 5 बड़े फैसले लिए गए हैं. इन फैसलों में से एक यह फैसला भी है कि सरकार ने सार्क वीजा छूट योजना (SVES) को भी तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है. साथ ही 48 घंटे के अंदर पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश दिया है. केंद्र सरकार के इस फैसले के पाकिस्तान से भारत आईं और सुर्खियां बटोरने वाली सीमा हैदर की एक बार फिर चर्चा होने लगी है. सवाल उठ रहे हैं कि क्या सीमा हैदर की अब पाकिस्तान वापसी होगी?
क्या 5 बच्चों के साथ वापस लौटेंगी सीमा हैदर?
सीमा हैदर पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत पहुंची थीं. उन्होंने उत्तर प्रदेश के नोएडा में रहने वाले सचिन मीणा से शादी कर ली थी. बता दें कि सीमा हैदर टूरिस्ट वीजा पर पाकिस्तान से नेपाल पहुंची थीं. यहां कुछ दिन बिताने के बाद वह काठमांडू से दिल्ली के लिए चलने वाली बस के जरिए अपने चार बच्चों के साथ भारत पहुंची थीं. सचिन से शादी के बाद दोनों को एक बच्चा हुआ है.
इस मामले में जानकारों का कहना है कि सीमा अवैध रूप से भारत पहुंची थीं. साथ ही उनके पास भारत की नागरिकता भी नहीं है. ऐसे में उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है. बता दें, सीमा हैदर बिना किसी वीजा या पासपोर्ट के भारत पहुंची थीं. अब तक उनका मामला कोर्ट में लंबित है.
पाकिस्तान पर भारत के पांच बड़े एक्शन
पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच बड़े कदम उठाए, जो इस्लामाबाद के लिए करारा जवाब साबित हो सकते हैं:
- सिंधु जल संधि रद्द : भारत ने सिंधु जल संधि को रद्द कर पाकिस्तान को पानी की आपूर्ति पर नियंत्रण कर लिया है, जो उसकी अर्थव्यवस्था के लिए बड़ा झटका है.
- राजनयिक संबंध खत्म करना: भारत ने इस्लामाबाद में अपना उच्चायोग बंद करने और सभी राजनयिक रिश्ते तोड़ने की ओर कदम बढ़ा दिया है.
- पाकिस्तानी नागरिकों पर सख्ती: भारत ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे में देश छोड़ने का आदेश दिया है और SVES वीजा योजना के तहत उनकी यात्रा पर रोक लगा दी है.
- अटारी बॉर्डर बंद: भारत-पाकिस्तान के बीच व्यापार और आवाजाही को और सीमित करने के लिए अटारी बॉर्डर को बंद करने का फैसला लिया गया है.
- आतंकी शिविरों पर कार्रवाई: भारतीय सेना PoK में मौजूद आतंकी ठिकानों को नष्ट करने की रणनीति पर काम कर रही है, जिसमें सर्जिकल स्ट्राइक या एयरस्ट्राइक जैसे विकल्प शामिल हैं.