Semiconductor: पीएम मोदी ने किया तीन सेमीकंडक्टर परियोजनाओं का शिलान्यास, कहा- ‘हम इतिहास भी रच रहे हैं और…’
Semiconductor: पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तीन सेमीकंडक्टर परियोजनाओं का शिलान्यास किया है. पीएम मोदी के साथ इस कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा भी शामिल हुए. शिलान्यास के बाद पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा, ‘आज का ये दिन ऐतिहासिक है. आज हम इतिहास भी रच रहे हैं और उज्ज्वल भविष्य की तरफ एक बहुत बड़ा मजबूत कदम भी उठा रहे हैं.’
पीएम मोदी ने कहा, ‘इस अभूतपूर्व अवसर पर हमारे साथ देश के 60 हजार से ज्यादा कॉलेज, यूनिवर्सिटी और एजुकेशन इंस्टीट्यूट भी जुड़े हुए हैं. ये अपने आप में एक रिकॉर्ड ही है. आज युवा देख रहे हैं कि भारत किस तरह प्रगति के लिए, आत्मनिर्भरता के लिए, ग्लोबल सप्लाई चेन में अपनी उपस्थिति के लिए चौतरफा काम कर रहा है. इन प्रयासों से उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा और आत्मविश्वास से भरा युवा कहीं भी हो, वो अपने देश का भाग्य बदल देता है.’
सेमीकंडक्टर उत्पादन का ग्लोबल हब बनेगा भारत- पीएम मोदी
उन्होंने कहा, ‘आज सेमीकंडक्टर उत्पादन से जुड़े करीब सवा लाख करोड़ रुपए के तीन परियोजना का शिलान्यास हुआ है. ये भारत को सेमीकंडक्टर उत्पादन का एक ग्लोबल हब बनाने में मदद करेगा.’ वहीं केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “आज एक साथ तीन सेमीकंडक्टर यूनिट का भूमिपूजन है. तीनों परियोजना और हाल में हुए माइक्रॉन परियोजना, इन चारों को मिलकर 4 बड़े प्लांट तैयार होंगे और भारत में सेमीकंडक्टर उद्योग स्थापित होगी.”
ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal: ‘हमारे घरों में पाकिस्तानियों को बसाना चाहती है सरकार’, CAA को लेकर अरविंद केजरीवाल का BJP पर हमला
प्रधानमंत्री ने कहा, ’21वीं सदी, टेक्नोलॉजी ड्रिवेन है और इलेक्ट्रॉनिक चिप के बिना उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती. Made In India चिप, Designed In India चिप, भारत को आत्मनिर्भरता और आधुनिकता की तरफ ले जाएगी. आज युवा देख रहे हैं कि भारत किस तरह प्रगति के लिए, आत्मनिर्भरता के लिए, ग्लोबल सप्लाई चेन में अपनी उपस्थिति के लिए चौतरफा काम कर रहा है. इन प्रयासों से उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा और आत्मविश्वास से भरा युवा कहीं भी हो, वो अपने देश का भाग्य बदल देता है.’