Modi Cabinet: निर्मला सीतारमण, अनुप्रिया पटेल… मोदी कैबिनेट में इन महिला चेहरों को मिली जगह
Modi Cabinet: भाजपा की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) लगातार तीसरी बार सत्ता में लौट आई है. मोदी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह रविवार (9 जून) को राष्ट्रपति भवन में हुआ. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 71 मंत्रियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. बता दें, पीएम मोदी की कैबिनेट में सात महिला चेहरों को जगह मिली है. आइए इन 7 महिला मंत्रियों के बारे में विस्तार से जानते हैं…
मोदी 3.0 कैबिनेट में सात महिला चेहरों को जगह मिली है. इनमें निर्मला सीतारमण, अनुप्रिया पटेल, शोभा करंदलाजे, अन्नपूर्णा देवी, रक्षा खड़से, सावित्री ठाकुर और निमुबेन बंभानिया शामिल हैं.
निर्मला सीतारमण – 64 वर्षीय निर्मला सीतारमण राज्यसभा से सांसद हैं. उन्होंने पिछली मोदी सरकार में कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री और वित्त मंत्री पद की जिम्मेदारी संभाली थीं. सीतारमण ने भारत की दूसरी महिला रक्षा मंत्री के रूप में भी काम किया है. वह 2006 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई थीं. उनका जन्म 18 अगस्त, 1959 को तमिलनाडु के मदुरई में हुआ था.
अनुप्रिया पटेल- 43 वर्षीय अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर लोकसभा सीट से सांसद हैं. वह अपने पिता सोनेलाल की पार्टी अपना दल (एस) का प्रतिनिधित्व करती हैं. अनुप्रिया पटेल का जन्म 29 अप्रैल 1981 को उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ था.
शोभा करंदलाजे- 57 वर्षीय शोभा करंदलाजे कर्नाटक में भाजपा का बड़ा चेहरा हैं. उन्हें कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदयुरप्पा के करीबी लोगों में गिना जाता है. तीसरी बार लोकसभा सांसद बनीं करंदलाजे को पुनः मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. उन्होंने बेंगलुरु उत्तर लोकसभा सीट से जीत का परचम फहराया है. बता दें कि मोदी 2.0 में करंदलाजे कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री थीं.
अन्नपूर्णा देवी- 54 वर्षीय अन्नपूर्णा देवी झारखंड से कोडरमा से सांसद चुनी गई हैं. उन्होंने कोडरमा से 2019 में भी चुनाव जीता था. इससे पहले उन्हें मोदी 2.0 में शिक्षा राज्य मंत्री बनाया गया था. इस बार भी भाजपा ने उनपर भरोसा जताया है. बता दें कि अन्नपूर्णा देवी भाजपा में आने से पहले राष्ट्रीय जनता दल की सदस्य थीं.
रक्षा खडसे- 37 वर्षीय रक्षा खडसे महाराष्ट्र भाजपा के कद्दावर नेता एकनाथ खडसे की बहू हैं. वह रावेर लोकसभा सीट से जीतकर संसद पहुंची हैं. खडसे 26 साल की उम्र में पहली बार सांसद बनी थीं. उनके पति निखिल खडसे ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया था.
सावित्री ठाकुर- 46 वर्षीय सावित्री ठाकुर मध्य प्रदेश की धार लोकसभा सीट से सांसद और भाजपा का बड़ा आदिवासी चेहरा हैं. वह 2004 से 2009 तक जिला पंचायत रह चुकी हैं. सावित्री ठाकुर 2014 में पहली बार सांसद बनीं और अब 2024 में पुनः सांसद बनी हैं.
निमुबेन बंभानिया- 57 वर्षीय निमुबेन गुजरात की भावनगर लोकसभा सीट से सांसद हैं. इससे पहले वह भावनगर नगर निगम की मेयर थीं. बता दें कि भाजपा ने भावनगर से तत्कालीन सांसद भारतीबेन शायल की जगह उन्हें उम्मीदवार बनाया था. निमुबेन के पति का नाम जयंती भाई बंभानिया है.