Weather: देश में अगले 11 दिन भीषण गर्मी का अलर्ट; MP-UP में हीटवेव, जानें मौसम का सारा हाल

मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में अगले 11 दिनों में भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में हीट वेव की संभावना है.
File Photo

File Photo

Weather Update: इस हफ्ते से गर्मी लोगों के लिए मुश्किल बढ़ाने वाली है. मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में अगले 11 दिनों में भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में हीट वेव की संभावना है. मौसम विभाग ने 11 दिन तक देश के अधिकतर राज्यों में लू चलने और अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास रहने अनुमान लगाया है.

MP में समय से पहले ही गर्मी ने दी दस्तक

मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी ने समय से पहले ही दस्तक दे दी है. रविवार को राजधानी भोपाल का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया. मौसम विभाग ने नीमच, मंदसौर, भिंड, मुरैना, श्योपुर और रतलाम में हीट वेव चलने की संभावना जताई है.

छत्तीसगढ़ में पारा 41° के पार

वहीं छत्तीसगढ़ में तेज गर्मी से लोग परेशान हो गए हैं. बिलासपुर में पारा 41 डिग्री के पार पहुंच गया. जबकि राजधानी रायपुर में तामान 40 डिग्री के पार रहा. दोपहर 12 बजे के बाद लोगों को तेज धूप चुभने लगी है. हालांकि बस्तर संभाग में मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है.

UP में रात का तापमान भी सामान्य से ज्यादा रहेगा

उत्तर प्रदेश में इस साल अप्रैल से जून तक तापमान सामान्य से ज्यादा रहने और हीटवेव चलने की आशंका है. दिन का तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहने का अनुमान है. रात का तापमान भी सामान्य से ज्यादा रह सकता है.

राजस्थान में भी भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है. रविवार को बाड़मेर, जैसलमेर में पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. 26 साल में बाड़मेर में अप्रैल के पहले सप्ताह में इतना तापमान कभी दर्ज नहीं हुआ. जबकि सोमवार को राजस्थान के 14 जिलों में हीटवेव का अलर्ट है जारी किया गया है. फिलहाल इस हफ्ते लोगों को गर्मी राहत मिलते नहीं दिखाई दे रही है.

ज़रूर पढ़ें