Shahjahan Sheikh: कानून के आगे कमजोर पड़े शाहजहां शेख के तेवर, रोते नजर आया संदेशखाली का आरोपी

Shahjahan Sheikh: शहाजहां शेख को बीते 29 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था. तब कोर्ट का एक वीडियो वायरल हो रहा था जहां वह अकड़ से चलते हुए नजर आया था.
Shahjahan Sheikh

रोते हुए शाहजहां शेख

Shahjahan Sheikh: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में संदेशखाली हिंसा कई महीनों से चर्चा में बनी हुई है. संदेशखाली में महिलाओं के साथ यौन हिंसा और जमीन हड़पने के आरोपी शहाजहां शेख का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह रोते हुए दिख रहा है. शहाजहां शेख को बीते 29 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था. तब कोर्ट का एक वीडियो वायरल हो रहा था जहां वह अकड़ से चलते हुए नजर आया था.

गिरफ्तार होने के बाद कोर्ट में पेशी के दौरान शाहजहां शेख उंगली उठाकर वहां खड़े लोगों को इशारा करते हुए नजर आया था. लेकिन अब कानून के आगे उसके तेवर कमजोर पड़ने लगे हैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वह कोर्ट में जाते वक्त पुलिस वैन में बैठा हुआ है. उस दौरान उसके परिजन और समर्थन बाहर नजर आते हैं.

वीडियो में नजर आ रहा है कि आरोपी शाहजहां शेख जब अपनी छोटी बेटी को बाहर में देखता है तो उसकी आंखों से आंसू आने लगते हैं. अब शाहजहां शेख के रोने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वहीं दूसरी बीजेपी ने शाहजहां शेख के इस वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है.

कानून के शिकंजे में कोई नहीं बचेगा- बीजेपी

बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने कहा- ‘स्वैग गायब हो गया है. ममता बनर्जी का पोस्टर बॉय-बलात्कारी शेख शाहजहां एक नादान बच्चे की तरह रो रहा है. जब वह कानून के शिकंजे में आएगा तब उसे कोई बचाने नहीं आएगा. कानून के शिकंजे में आने के बाद उसे बचाया नहीं जाएगा. यहां ममता बनर्जी भी नहीं बच सकती हैं.’

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: अगर PM मोदी मिलने का समय दें, तो दूर करूंगा उनका गलतफहमी; ‘मंगलसूत्र’ विवाद पर खड़गे का पलटवार

बता दें कि शाहजहां शेख टीएमसी के संदेशखाली यूनिट का अध्यक्ष था. पांच जनवरी को जब शाहजहां शेख के घर ईडी का छापा पड़ा तब वह चर्चा में आया. उसके यहां ये कार्रवाई बंगाल राशन वितरण घोटाले में हुई थी. जिसके बाद से वह लंबे वक्त तक फरार रहा था लेकिन 29 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया गया था.

ज़रूर पढ़ें