Punjab Police ने 13 महीने बाद खाली कराया शंभू बॉर्डर, बुलडोजर से तोड़े किसानों के टेंट, हिरासत में डल्लेवाल-पंधेर समेत कई किसान नेता

Farmers Protest: बुधवार रात पंजाब पुलिस ने खनौरी बॉर्डर और शंभू बॉर्डर से किसानों को हटाते हुए उनके टेंट को उखाड़ डाला है. पंजाब पुलिस ने कड़ा एक्शन तब लिया जब केंद्र सरकार और किसान संगठनों की बुधवार काे चंडीगढ़ में हुई बैठक बेनतीजा रही.
Farmers Protest

पंजाब पुलिस ने खनौरी बॉर्डर और शंभू बॉर्डर से किसानों को हटाया और उनके टेंट तोड़े

Farmers Protest: 13 महीनों से बंद शंभू-खनौरी बॉर्डर को खाली करा दिया है. पंजाब पुलिस ने यहां से किसानों को भी हटा दिया है. बुधवार रात पंजाब पुलिस ने खनौरी बॉर्डर और शंभू बॉर्डर से किसानों को हटाते हुए उनके टेंट को उखाड़ डाला है. पंजाब पुलिस ने कड़ा एक्शन तब लिया जब केंद्र सरकार और किसान संगठनों की बुधवार काे चंडीगढ़ में हुई बैठक बेनतीजा रही.

किसानों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी की मांग पर सहमति नहीं बन पाई. जिसके बाद बैठक खत्म होते ही खनौरी और शंभू बॉर्डर लौट रहे किसान नेताओं जगजीत सिंह डल्लेवाल, सरवण सिंह पंधेर और अन्य किसान नेताओं को पंजाब पुलिस ने हिरासत में ले लिया. वहीं, पुलिस ने खनौरी और शंभू बॉर्डर पर किसानों का मंच और उनके बनाए हुए टेंट बुलडोजर से उखाड़ फेंके हैं.

200 किसान हिरासत में

बीती रात शंभू और खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों को हटा दिया गया. इस दौरान कई किसान नेताओं समेत 200 किसानों को हिरासत में लिया गया. जिसके बाद बुलडोजर से किसानों के बनाए शेड तोड़ दिए गए. हिरासत में लिए गए सभी किसान भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं.

जीटी रोड को खोल दिया गया

पंजाब पुलिस की इस कार्रवाई के बाद आज हरियाणा पुलिस भी दोनों बॉर्डर पर पहुंच कर बैरिकेडिंग हटा रही है. हरियाणा पुलिस ने सीमेंट की बैरिकेडिंग बनाई थी. इसके बाद शंभू बॉर्डर से जीटी रोड वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया.

बता दें कि बुधवार को चंडीगढ़ में किसान नेताओं और केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों के बीच सातवें दौर की बातचीत हुई. इस मीटिंग में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान, पीयूष गोयल और प्रह्लाद जोशी शामिल थे. सुबह 11 बजे शुरू हुई मीटिंग 4 घंटे चली, लेकिन कोई हल नहीं निकला.

इस मीटिंग से बाहर आए किसान मजदूर मोर्चा (KMM) के संयोजक सरवण पंधेर और संयुक्त किसान मोर्चा के जगजीत डल्लेवाल समेत कई नेता शंभू और खनौरी की ओर निकले. तभी पंजाब पुलिस ने इन्हें हिरासत में लिया. जगजीत सिंह डल्लेवाल को रात को जालंधर के PIMS अस्पताल लाया गया था. गुरुवार को पंजाब पुलिस ने डल्लेवाल को अस्पताल से लेकर निकल गई है. उन्हें दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें: लालू-तेजस्वी ने केजरीवाल को दिया था समर्थन…अब बिहार में बवाल काटने के मूड में राहुल गांधी, RJD के साथ ‘खेला’ कर सकती है कांग्रेस!

बुधवार शाम करीब 8 बजे पंजाब पुलिस ने दोनों बॉर्डरों को खाली करना शुरू किया था. बॉर्डरों पर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती अभी भी है. किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को जालंधर के PWD गेस्ट हाउस में शिफ्ट किया गया है. बाहर पुलिस का कड़ा पहरा है.

ज़रूर पढ़ें