“राहुल जी अब तो बता दीजिए, Congress में मेरा क्या रोल?”, क्या बगावत के मोड़ में Shashi Tharoor, PM की कर चुके हैं तारीफ

Shashi Tharoor Vs Congress: पार्टी से अनदेखी किए जाने को लेकर हाल ही में शशि थरूर ने दिल्ली में राहुल गांधी से उनकी मुलाकात की. मगर इस मुलाकात थरूर ने जो उमीदें लगाई थी वैसा कुछ नहीं हुआ. पार्टी में अपनी अनदेखी की शिकायत लेकर राहुल गांधी के से मिले थरूर को कोई समाधान नहीं मिला.
Congress

Shashi Tharoor Vs Congress: इन दिनों जहां एक ओर इंडी गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं दिख रहा, वहीं कांग्रेस में भी अंतर्कलह साफ देखने को मिल रहा है. कांग्रेस की लाइन से हटकर PM मोदी की तारीफ करने से लेकर अब राहुल गांधी से पार्टी में अपनी भूमिका साफ करने तक शशी थरूर बागी नजर आ रहे हैं. केरल से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद शशि थरूर और पार्टी नेतृत्व के बीच तनातनी जारी है.

राहुल ने भी थरूर को किया इग्नोर

पार्टी से अनदेखी किए जाने को लेकर हाल ही में शशि थरूर ने दिल्ली में राहुल गांधी से उनकी मुलाकात की. मगर इस मुलाकात थरूर ने जो उमीदें लगाई थी वैसा कुछ नहीं हुआ. पार्टी में अपनी अनदेखी की शिकायत लेकर राहुल गांधी के से मिले थरूर को कोई समाधान नहीं मिला. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल गांधी ने थरूर की शिकायतों का कोई खास जवाब नहीं दिया. राहुल ने थरूर की गंभीर समस्याओं को सुलझाया तक नहीं. इधर, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी यानी AICC अब थरूर को लेकर कोई नरमी बरतने के मूड में नहीं है.

बता दें कि 18 फरवरी को दिल्ली में थरूर ने राहुल गांधी से अपनी भूमिका स्पष्ट करने की मांग की थी. उन्होंने ये भी जताया कि पार्टी में उन्हें दरकिनार किया जा रहा है, लेकिन राहुल ने कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया जिससे थरूर और ज्यादा असंतुष्ट नजर आए.

AICC क्यों है नाराज?

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी इन दिनों कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद शशि थरूर के कुछ बयानों और लेखों से नाराज है. पिछले दिनों थरूर ने PM मोदी के अमेरिका दौरे और डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात को लेकर अपना विचार पार्टी सामने रखा था. जोकि कांग्रेस पार्टी के लाइन से बिलकुल अलग था. इसके साथ ही उन्होंने केरल की LDF सरकार की औद्योगिक नीति की प्रशंसा भी की. जिसे लेकर केरल कांग्रेस के अंदर भी थरूर को लेकर असंतोष बढ़ा दिया है.

थरूर की नाराजगी का कारण

शशी थरूर इन दिनों कांग्रेस से नाराज चल रहे हैं. पार्टी से नाखुश होने का कारण उन्हें संसद में बड़े मुद्दों पर बोलने के पर्याप्त अवसर नहीं दिए जा रहे. जिसे लेकर उन्होंने राहुल गांधी से कहा भी कि वे पार्टी नेतृत्व को संभालने की क्षमता रखते हैं, लेकिन उन्हें वह जिम्मेदारी नहीं दी जा रही.

PM मोदी को लेकर थरूर का बयान

15 फरवरी को थरूर ने PM मोदी की अमेरिकी यात्रा की तारीफ की थी. थरूर ने कहा था- PM मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के कुछ महत्वपूर्ण परिणाम देश के लोगों के लिए अच्छे हैं. मुझे लगता है कि इसमें कुछ सकारात्मक हासिल हुआ है, मैं एक भारतीय के रूप में इसकी सराहना करता हूं. इस मामले में मैंने पूरी तरह से राष्ट्रीय हित में बात की है.

यह भी पढ़ें: शिवराज सिंह चौहान को फ्लाइट में मिली टूटी हुई सीट, Air India पर भड़कते हुए कही ये बात

वहीं, केरल के LDF सरकार को लेकर थरूर ने अपने लेख में कहा था कि केरल भारत के टेक्नोलॉजिकल और इंडस्ट्रियल चेंज का नेतृत्व करते रहने के लिए अच्छी स्थिति में है.

केरल कांग्रेस की थरूर को नसीहत

इसके बाद केरल कांग्रेस ने बिना नाम लिए थरूर को नसीहत दी. वीक्षणम डेली के संपादकीय में लिखा कि लोकल बॉडी इलेक्शन चुनाव से पहले पार्टी की उम्मीद को ठेस नहीं पहुंचाना चाहिए. आगामी चुनावों से पहले हजारों पार्टी कार्यकर्ताओं की उम्मीदों को धोखा न दें.

ज़रूर पढ़ें