कोलंबिया में शशि थरूर ने पाकिस्तान को लिया आड़े हाथ, आतंकवाद पर कोलंबियाई सरकार को लगाई फटकार

Shashi Tharoor: भारतीय सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पाकिस्तान के आतंकवाद समर्थन को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए अपनी बात रखी.
Shashi Tharoor

शशि थरूर

Shashi Tharoor: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारतीय सांसदों की टीमें विदेश दौरे पर निकली है. भारतीय सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का मकसद दुनियाभर में पाकिस्तान का काला चिट्ठा दुनिया के सामने खोलने का और आतंकवाद के खिलाफ भारत की सोच को पेश करना है. इसी मकसद के सां कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं. इस दौरान उन्हों कई देशों में आतंकवाद के खिलाफ भारत का पक्ष रखा. इसी बीच शशि थरूर बोगोटा, कोलंबिया पहुंचे हैं.

यहां वे भारतीय सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पाकिस्तान के आतंकवाद समर्थन को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए अपनी बात रखी. इसके साथ ही उन्होंने कोलंबियाई सरकार की उस प्रतिक्रिया पर निराशा भी जताई, जिसमें भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद वहां हुई मौतों के लिए संवेदना व्यक्त की गई थी.

थरूर ने कोलंबिया सरकार को फटकार

थरूर ने कहा- ‘हम कोलंबियाई सरकार से निराश हैं, जिसने आतंकवाद के पीड़ितों के प्रति सहानुभूति दिखाने के बजाय पाकिस्तान में हुए नुकसान पर दुख जताया. आतंकियों को भेजने वालों और उनका विरोध करने वालों के बीच समानता नहीं हो सकती.’ उन्होंने साफ किया कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ चुप नहीं रहेगा और पाकिस्तान को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. थरूर ने कोलंबिया से अपील की कि वह भारत के आतंकवाद विरोधी रुख को समझे और कश्मीर मुद्दे पर किसी भी मध्यस्थता को खारिज कर दे.

थरूर ने कहा कि जैसा कि मैं पहले भी कह चुका हूं कि हमारे पास बहुत ठोस सबूत हैं. जब पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, तो इसकी जिम्मेदारी द रेजिस्टेंस फ्रंट नाम के एक आतंकी संगठन ने ली. यह संगठन पाकिस्तान के मुरिदके में लश्कर-ए-तैयबा की एक इकाई है

यह भी पढ़ें: MP में आसमान से बरसी आफत, 3 की मौत; आज 30 से ज्यादा जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट

‘पाक सैन्य उपकरणों से बचाव नहीं, हमले करता है…’

थरूर ने यह भी कहा- ‘हमें अच्छी तरह से पता है कि पाकिस्तान में 81 फीसदी डिफेंस इक्विप्मेंट चीन से आते हैं. डिफेंस एक बेहद उदार शब्द है. ये असल में पाकिस्तान की रक्षा के सैन्य उपकरण नहीं है. इनमें से अधिकतर का इस्तेमाल वह अपनी रक्षा के लिए नहीं करता बल्कि हमले के लिए करता है. पाकिस्तान में चीन का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव है, जो चीन को दक्षिण पश्चिमी पाकिस्तान के एक बंदरगाह से जोड़ता है. इस गलियारे से सामान को बहुत तेजी और किफायती ढंग से चीन तक पहुंचया जा सकता है. हमें इसकी जानकारी है. हमारी लड़ाई हमारे खिलाफ आतंक को बढ़ावा देने वालों से हैं.’

मालूम हो कि शशि थरूर की अगुवाई में भारत का एक प्रतिनिधिमंडल गुयाना, पनामा, कोलंबिया, अमेरिका और ब्राजील इन पांच देशों की यात्रा पर है.

ज़रूर पढ़ें