‘मैं वापस लौटूंगी…’, Sheikh Hasina ने मोहम्मद यूनुस को दी चेतावनी, बोलीं- मैं अब भी प्रधानमंत्री हूं
शेख हसीना ने दी चेतावनी
Sheikh Hasina: मंगलवार को बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपनी पार्टी ‘अवामी लीग’ पर प्रतिबंध लगाने की धमकियों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने धमकियां देने वालों को चेतावनी दी है. शेख हसीना ने कहा है कि अवामी लीग कोई परजीवी नहीं है और न ही बाढ़ के पानी के साथ उभरी है. हसीना ने बिना नाम लिए अपनी पार्टी पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे नेताओं पर निशाना साधा है.
मोहम्मद यूनुस पर साधा निशाना
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मोहम्मद यूनुस का नाम लिए बिना उनपर निशाना साधा है. उन्होंने कहा- ‘अल्लाह ने मुझे किसी मकसद से जिंदा रखा है. मैं वापस लौटूंगी. वो दिन जरूर आएगा जब अवामी लीग के नेताओं को निशाना बनाने वालों को इंसाफ के कठघरे में लाया जाएगा.’ उन्होंने आगे कहा- ‘उनकी हिम्मत मुझे हैरान करती है. उन्हें यह नहीं सोचना चाहिए कि मैं सबकुछ छोड़कर चली गई हूं. संविधान के अनुसार मैं अभी भी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हूं. उनकी सत्ता की कोई वैधता नहीं है.’
बता दें कि नेशनल सिटिजन्स पार्टी और कुछ दक्षिणपंथी समूहों ने आवामी लीग पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. अवामी लीग की अध्यक्ष शेख हसीना ने ये बातें तब की जब वे सोशल मीडिया पर अपने पार्टी नेताओं के परिवार वालों से बात कर रही थीं. पिछले साल अगस्त में बांग्लादेश छोड़ने के बाद से वे भारत में शरण लेकर रह रही हैं.
हसीना ने बांग्लादेश सरकार के अंतरिम सलाहकार मोहम्मद यूनुस का नाम लिए बिना कहा कि वो ऐसा शख्स है जिसे लोगों से कभी मोहब्बत नहीं थी. यूनुस ने गरीबों को छोटे-छोटे कर्ज ऊंची ब्याज दरों पर दिए और इस पैसे से कई देशों में ऐशोआराम की जिंदगी जी.
यूनुस खुद फासीवादी- हसीना
भारत में रह रहीं हसीना ने पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिबंध की मांग करने वालों के क्या अधिकार हैं. यूनुस खुद फासीवादी हैं क्योंकि उन्होंने श्रमिकों, शिक्षकों, छात्रों और अन्य लोगों पर क्रूर कार्रवाई की, जो अपनी उचित मांगों के लिए अभियान चला रहे थे.’
यह भी पढ़ें: RBI MPC Meeting: टैरिफ वॉर के बीच RBI ने लगाया मौके पर चौका! ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट की कमी, EMI होगी
धोखेबाज, भ्रष्ट और आतंकी हैं यूनुस- हसीना
शेख हसीना ने कहा- ‘यूनुस का असली चेहरा अब दुनिया के लोगों के सामने बेनकाब हो चुका है. लोगों को अहसास हो गया है कि वह कितना धोखेबाज, भ्रष्ट और आतंकी है. वास्तव में वह किसी जनांदोलन के जरिये सत्ता में नहीं आए, बल्कि चालाकी भरी साजिश के जरिए आए.’