‘तुम लोग गद्दार राणा सांगा की औलाद हो…’, सपा सांसद रामजी लाल सुमन का विवादित बयान, भाजपा ने कहा- कुछ लोग औरंगजेब को हीरो बना रहे
सपा सांसद रामजी लाल सुमन
Ramji Lal Suman Controversial Statement: देश में इन दिनों औरंगजेब को लेकर सियासी बयानबाजी जारी है. इस बीच, सपा सांसद रामजी लाल सुमन (Ramji Lal Suman) ने शनिवार को राज्यसभा में राणा सांगा (Rana Sanga) को लेकर विवादित बयानबाजी की है, जिस पर सियासत गरमा गई है. सपा नेता ने राज्यसभा में बोलते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है और कहा कि ये लोग बोलते रहते हैं इनमें बाबर का डीएनए है. रामजी लाल सुमन ने कहा कि मैं जानना चाहता हूं कि बाबर को कौन लेकर आया? इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा बाबर को लेकर आए. उन्होंने कहा, ‘अगर मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो तुम लोग गद्दार राणा सांगा की औलाद हो.”
सपा नेता का विवादित बयान
सपा नेता ने कहा कि ये साफ हो जाना चाहिए कि तुम लोग बाबर की आलोचना करते हो लेकिन राणा सांगा की आलोचना नहीं करते. वहीं सपा नेता के इस बयान पर भाजपा ने जोरदार पलटवार किया है.
सपा सासंद ने हिन्दुओं को ‘गद्दार राणा सांगा की औलाद’ कहा! https://t.co/uiGc3LlHP9
— Ajeet Bharti (@ajeetbharti) March 22, 2025
ये भी पढ़ें: Poster War: ‘जी हां मैं हूं खलनायक…’, राबड़ी आवास के बाहर लगा CM नीतीश कुमार को विलेन बताने वाला पोस्टर
राणा सांगा को लेकर सपा नेता की विवादित टिप्पणी पर भाजपा हमलावर हो गयी है. भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने रामजी लाल सुमन के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कुछ लोग औरंगजेब को हीरो बनाने में लगे हैं, ऐसे लोगों को चिन्हित किया जाना चाहिए. वह देश का दुश्मन था. मनोत तिवारी ने कहा कि मुसलमान हमारे हैं, हमने कभी नहीं कहा कि मुसलमान बाबर के वंशज हैं.
वहीं संजीव बालियान ने भी सपा नेता को आड़े हाथों लिया है. बालियान ने कहा कि सपा नेता ने तुष्टिकरण की सारी हदें पार कर दी हैं और महान वीर राणा सांगा का अपमान किया है. बालियान ने कहा कि राणा सांगा का अपमान राजपूत समाज और हिंदुओं का अपमान है और इसके लिए समाजवादी पार्टी को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए.