टी-शर्ट पहनकर सदन में आए सांसद तो भड़के स्पीकर, Lok Sabha की कार्यवाही स्थगित, जानें क्या है नियम

Lok Sabha: आज सदन की कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा स्पीकर भाड़क गए. आज लोकसभा स्पीकर संसद टीशर्ट पहनने को लेकर आग बबूला हो गए. और सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया. ऐसा ही मामला बिहार विधानसभा से सामने आया. जहां विधानसभा ने फोन इस्तेमाल करने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भड़क गए.
Om Birla, Lok Sabha Speaker

ओम बिरला, लोकसभा अध्यक्ष

Lok Sabha: इन दिनों दोनों सदनों में बजट सत्र के दूसरे फेज का सेशन चल रहा है. सदन में विपक्ष का हंगामा लगातार देखने को मिल रहा है. इसी बीच आज सदन की कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा स्पीकर भाड़क गए. आज लोकसभा स्पीकर संसद टीशर्ट पहनने को लेकर आग बबूला हो गए. और सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया.

ऐसा ही मामला बिहार विधानसभा से सामने आया. जहां विधानसभा ने फोन इस्तेमाल करने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भड़क गए. उन्होंने कहा कि संसद में फोन का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए. ऐसे में ये जानना जरुरी है कि संसद में सासंदों के टी-शर्ट नहीं पहनने और विधानसभा में मोबाइल ले जाने को लेकर क्या नियम हैं. चलिए जानते हैं…

आज सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले DMK सांसद टी शिवा टी-शर्ट पहनकर पहुंचे थे. जिस लिखा था- ‘निष्पक्ष परिसीमन, तमिलनाडु लड़ेगा, तमिलनाडु जीतेगा.’ वो सदन परिसर में नारे बाजी कर रहे थे. इसके बाद सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो वे अंदर आ गए. विपक्षी सांसदों के नारे लिखी टी-शर्ट पहना देख लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भड़क गए. उन्होंने सांसदों को कपड़ा बदलने या फिर ऐसी टी-शर्ट उतार कर आने को कहा. जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया. स्पीकर ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी.

संसाद के लिए क्या है कपडों के नियम ?

भारत में संसद या विधानसभा सदस्यों के लिए कोई ड्रेस कोड नहीं है. सासंद अपने हिसाब से किसी भी तरह के कपड़े पहन सकते हैं. बस ऐसा कहा जाता है कि कपड़े गरिमामय हों.

इसे लेकर एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सांसदों के लिए कोई ड्रेस कोड नहीं है. हर कोई अपने हिसाब से कपड़े पहनते हैं. जैसे राहुल गांधी टी-शर्ट पहनकर आते हैं. दक्षिण भारतीय सांसद लूंगी पहनकर आते हैं. संसद में कपड़ों को लेकर बवाल उस पर लिखे नारों के कारण होता है.

वहीं, आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी विधानसभा में विधायक के मोबाइल यूज करने पर भड़क गए. बजट सत्र के दौरान आरजेडी के विधायक सुदय यादव मोबाइल में देखकर सवाल पढ़ रहे थे. इस दौरान नीतीश कुमार ने सदन में मोबाइल ले जाने पर उठकर आपत्ति जताई.

यह भी पढ़ें: भागलपुर में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के भांजे की हत्या, पारिवारिक विवाद में चली ताबड़तोड़ गोली, बहन भी घायल

मोबाइल के लिए क्या है नियम ?

मोबाइल यूज करने को लेकर की कई विधानसभाओं में विधायकों के फोन इस्तेमाल पर बैन है. साल 2012 में तमिलनाडु में विधायकों के फोन इस्तेमाल करने पर बैन लगा दिया गया था. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश विधानसभा में फोन के इस्तेमाल पर बैन है. बिहार विधानसभा में भी फोन के इस्तेमाल पर बैन है. इससे पहले साल 2023 में भी विधानसभा के स्पीकर अवधेश नारायण चौधरी ने विधानसभा में कहा था कि सदन के अंदर मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना नियमों के विरुद्ध है.

ज़रूर पढ़ें