Haridwar Stampede: करंट की अफवाह के बाद मनसा देवी में भगदड़, 6 लोगों की मौत, 29 घायल
हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़
Haridwar Stampede: उत्तराखंड के हरिद्वार में स्थित प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह एक दुखद हादसा हुआ. मंदिर में भारी भीड़ के बीच बिजली का करंट लगने की अफवाह फैलने से भगदड़ मच गई, जिसमें 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 29 लोग घायल हो गए. प्रशासन ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं, और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
हादसे का कारण और स्थिति
हरिद्वार के बिल्वा पर्वत पर स्थित मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह करीब 9:30 बजे भारी भीड़ जमा थी. कांवड़ यात्रा के बाद रास्ते खुलने से श्रद्धालुओं की संख्या में अचानक वृद्धि हुई. बताया जा रहा है कि मंदिर के सीढ़ी मार्ग पर बिजली का करंट लगने की अफवाह फैलने से श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई, जिसके परिणामस्वरूप भगदड़ हुई. कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने घटना की पुष्टि की और बताया कि हादसा भीड़ प्रबंधन में कमी के कारण और अफवाह से उत्पन्न हुआ.
उत्तराखंड: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, अब तक 6 लोगों की मौत#Haridwar #MansaDevi #TempleStampede #Uttarakhand #BreakingNews pic.twitter.com/AjwZx3xVb3
— Vistaar News (@VistaarNews) July 27, 2025
राहत और बचाव कार्य
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, प्रशासन और SDRF की टीमें मौके पर पहुंच गईं. सभी घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि सभी पीड़ितों का रेस्क्यू कर लिया गया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी घटना पर दुख जताया और प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में होने की बात कही.
प्रशासन की प्रतिक्रिया और जांच
प्रशासन ने हादसे के बाद मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया है. गढ़वाल डीसी विनय कुमार ने बताया कि भीड़ प्रबंधन में चूक की जांच की जा रही है. साथ ही, बिजली के करंट की अफवाह की सत्यता की भी जांच हो रही है. प्रारंभिक जांच में अभी तक करंट लगने की कोई पुष्टि नहीं हुई है और इसे महज अफवाह माना जा रहा है. पुलिस और प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.
हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। @uksdrf, स्थानीय पुलिस तथा अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 27, 2025
इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही…
सीएम ने जताया दुःख
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर दुःख जताया. उन्होंने एक्स पर लिखा- ‘हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है. स्थानीय पुलिस तथा अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं. इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं.’
यह भी पढ़ें: तेज प्रताप यादव का बड़ा ऐलान, महुआ सीट से निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव, बोले- विरोधियों को खुजली चालू हो गई है
मंदिर का महत्व और भीड़ की स्थिति
मनसा देवी मंदिर, हरिद्वार का एक प्रमुख धार्मिक स्थल है, जो मां मनसा देवी को समर्पित है और शिवालिक पर्वत श्रृंखला के बिल्वा पहाड़ पर स्थित है. नवरात्रि और कांवड़ यात्रा जैसे अवसरों पर यहां लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. मंदिर तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को 786 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं या रोपवे का उपयोग करना पड़ता है. हादसे के समय मंदिर में हजारों श्रद्धालु मौजूद थे, जिससे भीड़ प्रबंधन एक चुनौती बन गया.