Goa Stampede: गोवा में धार्मिक यात्रा के दौरान मची भगदड़, 6 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा श्रद्धालु घायल

Goa Stampede: गोवा के शिरगांव में श्री लैराई जात्रा के दौरान मची. जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, हादसे में 30 से ज्यादा लोग घायल हैं. घायलों में कईयों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
Goa

गोवा में एक धार्मिक यात्रा के दौरान मची भगदड़

Goa Stampede: शुक्रवार, 2 मई की शाम गोवा के शिरगांव में एक धार्मिक यात्रा के दौरान अचानक भगदड़ मच गई. यह भगदड़ शिरगांव में श्री लैराई जात्रा के दौरान मची. जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, हादसे में 30 से ज्यादा लोग घायल हैं. घायलों में कईयों की हालत गंभीर बताई जा रही है. मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने नॉर्थ गोवा डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल और बिचोलिम अस्पताल में घायलों से मुलाकात की. उनसे उनका हाल-चाल लिया. साथ ही अधिकारियों को सभी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के कड़े निर्देश दिए हैं.

हजारों श्रद्धालु हुए थे शामिल

बता दें, श्री लैराई जात्रा नॉर्थ गोवा के बिचोलिम तालुका के शिरगांव गांव में आयोजित होने वाला एक प्रमुख हिंदू धार्मिक महोत्सव है. ये जात्रा देवी लैराई के लिए होता है. यह जात्रा हर साल अप्रैल या मई में होती है. इसमें गोवा, महाराष्ट्र, और कर्नाटक से हजारों श्रद्धालु यहां आते हैं. जात्रा 2 मई की शाम से 3 मई की सुबह तक आयोजित की गई थी. इसी दौरान हादसा हुआ.

30 से अधिक श्रद्धालु घायल

उत्तरी गोवा के एसपी अक्षत कौशल ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि गोवा के शिरगांव में लैराई देवी मंदिर में भगदड़ मचने से छह लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक घायल हो गए. घायलों को पास के अस्पतालों में ले जाया गया है.

सैकड़ों पुलिसकर्मियों की हुई थी तैनाती

लैराई देवी जात्रा के लिए मंदिर में सैकड़ों पुलिस की तैनाती की गई थी. शुक्रवार को लैराई देवी जात्रा की शुरुआत शुरू हुई थी. इसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए थे. यात्रा के लिए करीब 1000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था. प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद थी. भीड़ की गतिविधियों पर ड्रोन से भी निगरानी रखी गई थी. इससे पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री सावंत, उनकी पत्नी सुलक्षणा, राज्यसभा सांसद सदानंद शेट तनावड़े और विधायक प्रेमेंद्र शेट और कार्लोस फरेरा ने यात्रा का दौरा भी किया था.

यह भी पढ़ें: भारत-पाक तनाव के बीच रक्षा मंत्रालय का बड़ा फैसला, गोला-बारूद फैक्ट्रियों में कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द

क्या है लैराई जात्रा?

लैराई देवी एक हिंदू देवी हैं. जिनकी पूजा मुख्य रूप से दक्षिण गोवा के शिरोडा गांव में पूजा की जाती है. लैराई देवी को समर्पित मंदिर स्थानीय लोगों और आस-पास के क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण आध्यात्मिक केंद्र है.

ज़रूर पढ़ें