सपा सांसद रामजी लाल के आवास पर पथराव, कार और घर की खिड़कियों के टूटे शीशे, राणा सांगा को बताया था गद्दार
उत्तर प्रदेश
Agra: समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के आवास पर पथराव किया गया है. आगरा स्थित सांसद रामजी लाल के घर हुए पथराव में गाड़ियों के शीशे और घर की खिड़कियों के भी शीशे तोड़े गए हैं. बाहर खड़ी गाड़ियों पर तोड़फोड़ के साथ ही बाहर राखी कुर्सियों को भी तोड़ दिया गया है.
बता दें कि इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा में ही मौजूद हैं. मुख्यमंत्री योगी दरियानाथ मंदिर के कार्यक्रम में आए. तभी करणी सेना के सदस्यों और पदाधिकारियों ने राज्यसभा सदस्य के घर पर पहुंचकर तोड़फोड़ की.
बुलडोजर लेकर पहुंची करणी सेना
सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल के घर पर हुआ यह हमला करणी सेना ने किया है. ये पथराव उनके पिछले दिनों राज्यसभा में राणा सांगा पर दिए बयान की प्रतिक्रिया है. आक्रोशित करणी सेना के सदस्यों ने बुधवार, 26 मार्च की दोपहर बुलडोजर से सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल के आवास पर पहुंच गए.
पुलिस ने बुलडोजर को बाहर रोका तो युवा पीछे के गेट से निकलकर अंदर पहुंच गए और जमकर तोड़फोड़ की. आवास के पास खड़ीं गाड़ियाें पर भी हमला किया. करणी सेना ने गाड़ियों और घर के शीशे तोड़ दिए और कुर्सियां भी तोड़ दीं. इसके साथ ही उनके आवास में भी तोड़फोड़ की. पुलिस ने करणी सेना के लोगों पर लाठी फटकार कर उन्हें खदेड़ा. इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.
रामजीलाल सुमन के बयान पर मचा था बवाल
रामजीलाल सुमन ने राज्यसभा में राणा सांगा को लेकर बयान दिया था. जिसमें उन्होंने राणा सांगा को ‘गद्दार’ बताया था. इसको लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. बुधवार दोपहर12.15 बजे बुलडोजर पर सवार होकर करणी सेना के लोग राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन के घर पहुंचे.
फिलहाल, पुलिस ने रामली लाल के घर की सुरक्षा बढ़ा दी. एक गेट को बंद कर दिया गया है. वहां भी पुलिस फोर्स तैनात है. दूसरे गेट के पास बैरियर लगाकर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. करणी सेना को रोकने के लिए वाटरवर्क्स समेत अन्य कई स्थान पर भी बैरियर लगा दिए गए हैं.