Nitish Kumar: मंच पर सम्मान लेने आई महिला को पकड़कर खींचने लगे नीतीश कुमार; मुख्यमंत्री की अजीब हरकत देखकर सब रह गए दंग

बिहार के मुख्मंत्री की अजीबो गरीब हरकत की हर तरफ आलोचना हो रही है.पिछले कुछ दिनों से अपनी अजीब हरकतों के कारण नीतीश कुमार विवादों में हैं.
Nitish Kumar pulling the woman who came on the stage to receive the honour.

नीतीश कुमार मंच पर सम्मान लेने आई महिला को पकड़क खींचने लगे.

Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा चुनाव से पहले ही अपनी अजीबो-गरीब हरकतों के कारण इन दिनों विवादों में हैं. अब मुख्यमंत्री की एक और अजीब हरकत आज सामने आई है. पटना में सहकारिता विभाग के एक कार्यक्रम में मंच पर एक महिला सम्मान लेने आई थी. इस दौरान नीतीश कुमार महिला को पकड़कर अपनी तरफ खींचते नजर आए. मंच पर गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद थे. वहीं नीतीश कुमार कुमार की इस हरकत के बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने महिला को नीतीश कुमार से दूर किया.

मुख्यमंत्री की हरकत देखकर सब हैरान हैं

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हरकत देखकर सभी लोग हैरान हैं. मंच पर गृहमंत्री के अलावा डिप्टी CM सम्राट चौधरी भी मौजूद थे. महिला जैसे ही सम्मान लेने के लिए मंच पर आती है. नीतीश कुमार एकदम से हंसने लगते हैं. पहले तो महिला का हाथ पकड़ते हैं फिर उसका कंधा पकड़कर अपनी तरफ खींचने लगते हैं. लेकिन मंच पर ही मौजूद सम्राट चौधरी महिला को दूर कर देते हैं. पूरी घटना कैमरे में कैद हुई है. वहीं घटना के बाद लोग नीतीश कुमार को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Himachal Pradesh: कुल्लू के मणिकर्ण में लैंडस्लाइड से बड़ा हादसा, 6 लोगों की मौत, कई गंभीर रूप से घायल

पहले भी विवादों में रह चुके हैं नीतीश कुमार

ऐसा पहली बार नहीं है, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी अजीब हरकतों के कारण विवादों मे रहे हैं. इसके पहले राष्ट्रगान के समय नीतीश कुमार बात करते और हंसते दिखे थे. सार्वजनिक कार्यक्रमों में इस तरह की हरकत पर नीतीश कुमार की हर तरफ आलोचना हो रही है.

ज़रूर पढ़ें