परीक्षा में मोबाइल से नकल कर रहा था छात्र, टीचर ने पकड़ा तो करने लगा मारपीट, अब दर्ज हुई FIR
Rajasthan: परीक्षा में छात्रों के द्वारा नकल की बातें तो आपने सुनी ही होगी. लेकिन नकल करते पकडे जाने पर FIR होना ये बहुत कम ही सुनने को मिलता है. राजस्थान से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. राजस्थान के जोधपुर में एमबीएम इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी में मोबाइल से नकल कर रहे एक छात्र को टीचर ने पकड़ लिया. नकल करते पकड़े जाने पर छात्र ने टीचर से माफी मांगने की जगह मारपीट कर ली. बात इतनी बढ़ गई कि थाने में FIR दर्ज करवानी पद गई.
राजस्थान के जोधपुर में सोमवार, 13 जनवरी को एमटेक के पेपर के दौरान एक स्टूडेंट ने टीचर से मारपीट कर ली. जब टीचर ने छात्र को नकल करते पकड़ा तो उसने केंद्राधिक्षक और टीचर दोनों के साथ मारपीट कर दी. मारपीट के बाद यूनिवर्सिटी में छात्रों ने हंगामा कर दिया. इसके बाद कॉलेज के टीचर्स ने भी इसका विरोध करना शुरू कर दिया.
दूसरे टीचर ने पूरा वाक्या फोन में रिकॉर्ड किया
छात्र के इस हरकत के बाद टीचर ने रातानाडा पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई. घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें छात्र टीचर के साथ गाली गलौज और धक्का मुक्की कर रहा है. इस घटना को लेकर कुलपति प्रो. अजय शर्मा ने आपातकालीन शिक्षकों की बैठक बुलाई. जिसमें टीचर के साथ मारपीट करने को लेकर छात्रों के खिलाफ क्या एक्शन लेना है इसे लेकर फैसला लिया जाएगा.
शिक्षक अमित मीणा ने अपनी FIR में बताया, सोमवार को एमटेक प्रथम वर्ष का सुबह दस से एक बजे की पारी में यूनिवर्सिटी में पेपर था. जिसमें वे ड्यूटी पर थे. छात्र महेंद्र चौधरी को अमित मीणा ने मोबाइल से नकल करते हुए देख लिया था. इसके बाद वह उठकर बाहर गया और मोबाइल कहीं रख आया. इस दौरान केंद्राधिक्षक श्रवणराम भी वहां आ गए. श्रवण राम ने उससे पूछा कि मोबाइल कहां है? इस पर दोनों के बीच बहस हुई तो महेंद्र चौधरी ने श्रवणराम के मुंह पर मुक्का मार दिया. अमित मीणा बीच बचाव में आए तो छात्र ने उनको थप्पड़ मार दिया. उनका चश्मा टूट गया. इस दौरान एक शिक्षक फोन का कैमरा ऑन कर वीडियो बनाना शुरू किया. जब छात्र महेंद्र चौधरी को बाहर लाया गया तब भी वह लगातार शिक्षकों को धमका रहा था.
FIR में आगे बताया गया है कि कई टीचर ने छात्र को चुप रहने को कहा, लेकिन वह लगातार चिल्लाता रहा. इस दौरान उसने एक शिक्षक को लात मारने की भी कोशिश की. इस घटना से पूरे परीक्षा केंद्र पर हगामा खड़ा हो गया.
कॉलेज में इस पूरे मामले के बढ़ने के बाद पुलिस को मौके पर बुलाया गया और महेंद्र को उसके हवाले कर दिया गए. पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में हिरासत में लिया जिससे उसे जमानत मिल गई. बाद में शिक्षकों का मामला दर्ज हुआ जिसमें अनुसूचित जाति की धाराएं भी जोड़ी गई हैं. अब इस पूरे मामले की जांच IPS हेमंत कलाल कर रहे है.