9 महीने बाद Sunita Williams की होगी वापसी, स्पेस स्टेशन पहुंचा मस्क का स्पेसक्राफ्ट, 19 मार्च को लौटेंगे धरती पर

Sunita Williams: अंतरिक्ष यात्रियों को वापस धरती पर लाने के लिए स्पेसएक्स का स्पेस क्राफ्ट क्रू-10 नए यात्रियों को लेकर इंटरनेशन स्पेस स्टेशन पर पहुंचा है. स्पेस स्टेशन पर पहुंचे यात्रियों को देखते ही वहां पर सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर सहित वहां मौजूद सभी लोगों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई.
Sunita Williams

सुनीता विलियम्स

Sunita Williams: पिछले 9 महीनों से अंतरिक्ष में फंसी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की घर वसपसी अब जल्द होगी. इसके लिए Elon Musk की कंपनी SpaceX का स्पेसक्राफ्ट ड्रैगन करीब 28 घंटे बाद इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंच चूका है. NASA ने इसका वीडियो जारी करते हुए इसकी जानकरी साझा की है. भारतीय समयानुसार आज 16 मार्च की सुबह 9:40 बजे इसने डॉकिंग की और फिर 11:05 बजे हैच ओपन हुआ.

सबके चेहरों पर आई खुशी

अंतरिक्ष यात्रियों को वापस धरती पर लाने के लिए स्पेसएक्स का स्पेस क्राफ्ट क्रू-10 नए यात्रियों को लेकर इंटरनेशन स्पेस स्टेशन पर पहुंचा है. स्पेस स्टेशन पर पहुंचे यात्रियों को देखते ही वहां पर सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर सहित वहां मौजूद सभी लोगों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई. सभी लोगों ने नए यात्रियों का स्वागत गले लगाकर किया. ये स्पेसक्राफ्ट 9 महीने से स्पेस स्टेशन में फंसी भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को धरती पर वापस लाने पहुंचा है.

कितने लोगों की टीम पहुंची ISS

Elon Musk की SpaceX के फॉल्कन 9 रॉकेट से चार मेंबर की क्रू-10 टीम ने शनिवार को भारतीय समयानुसार करीब 4:30 बजे उड़ान भरी थी. इसे फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर से इसे लॉन्च किया गया था. क्रू-10 के स्पेस स्टेशन पहुंचने के बाद अब वहां मौजूद क्रू-9 के एस्ट्रोनॉट निक हेग, सुनीता विलियम्स, बुच विल्मोर और अलेक्सांद्र गोरबुनोव ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट में सवार होकर पृथ्वी पर लौटेंगे.

बता दें, अंतरिक्ष स्टेशन के लिए फॉल्कन रॉकेट के सहारे उड़ान भरने वाले स्पेस क्राफ्ट क्रू-10 में अमेरिका, जापान और रूस का प्रतिनिधित्व करने वाले चार नए यात्री वहां पर पहुंचे हैं. यह यहां पर अगले कुछ दिनों तक यह बुच विल्मौर और सुनीता विलियम्स से स्पेस स्टेशन के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे.

इस दिन धरती पर होगी वापसी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सप्ताह के अंत तक सुनीता और बुच अपने 9 महीने के अभियान को समाप्त करके इसी यान से वापस धरती की तरफ उड़ान भरेंगे. ये चारों एस्ट्रोनॉट 19 मार्च के बाद स्पेस स्टेशन से पृथ्वी के लिए निकलेंगे.

यह भी पढ़ें: एड के नाम पर दो दर्जन से ज्यादा सेलिब्रिटीज के साथ करोड़ों की धोखाधड़ी, मुंबई में मामला हुआ दर्ज

8 दिन की यात्रा 9 महीने की हुई

सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर पिछले साल 5 जून 2024 को बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट में सवार होकर स्पेस स्टेशन गए थे. तब ये यात्रा 8 दिन का था, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण ऐसा नहीं हो सका. स्पेसक्राफ्ट को बिना क्रू के ही स्पेस स्टेशन से रवाना कर दिया गया. अब इन एस्ट्रोनॉट्स को वहां फंसे हुए करीब 9 महीने हो चुके हैं.

ज़रूर पढ़ें