Uttar Pradesh: योगी सरकार ने पेश किया 17,865 करोड़ का अनुपूरक बजट, 790.49 Cr रुपये के नए प्रस्ताव

Uttar Pradesh: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 17,865 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया. इसके पहले योगी कैबिनेट की बैठक में 20 अहम निर्णय लिए गए. यह बजट नगर विकास, बुनियादी ढांचे और महाकुंभ से जुड़ी सुविधाओं पर केंद्रित रही.
CM Yogi Adityanath

Uttar Pradesh: मंगलवार, 17 दिसंबर को योगी सरकार ने विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अपना द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया. इस दौरान योगी सरकार ने 17,865.72 करोड़ रुपए के इस अनुपूरक बजट में 790.49 करोड़ रुपए के नए प्रस्ताव को सम्मिलित किया गया है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 17,865 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया. इसके पहले योगी कैबिनेट की बैठक में 20 अहम निर्णय लिए गए. यह बजट नगर विकास, बुनियादी ढांचे और महाकुंभ से जुड़ी सुविधाओं पर केंद्रित रही.

मंगलवार को पेश इस बजट में जेवर एयरपोर्ट के लिए भी धन आवंटन किया गया है. यह योगी सरकार का इस वित्तीय वर्ष का द्वितीय अनुपूरक बजट है, जो मूल बजट (7 लाख 36 हजार 437.71 करोड़ रुपए) का 2.42 प्रतिशत है. बता दें, इसी साल जुलाई में पहला अनुपूरक बजट पेश किया गया था. जिसका आकार 12,209.92 करोड़ रुपये था. इस प्रकार प्रदेश का इस साल का बजट 748647.63 करोड़ रुपये हो गया. अब दूसरा अनुपूरक बजट आने के साथ ही इस वित्तीय वर्ष के बजट का आकार 7.50 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर जाएगा.

बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि अनुपूरक बजट में तमाम परियोजनाओं के लिए धन की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि द्वितीय अनुपूरक बजट का आकार 17,865.72 करोड़ रुपए है.यह सरकार विकास को प्राथमिकता देने वाली सरकार है और जब भी आवश्यकता होती है तब संवैधानिक तरीके से सदन के माध्यम से अनुपूरक बजट लाने का अधिकार है. इसमें केंद्रीय योजनाओं में 422.56 करोड़ रुपए के केंद्रांश की राशि भी अनुमानित है. इसके अतिरिक्त, कंटिजेंसी से जो 30 करोड़ 48 लाख रुपए का पैसा लिया गया था, उसकी भी प्रतिपूर्ति का भी प्रस्ताव इसमें शामिल है.

विभिन्न विभागों के लिए बजट

बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि अनुपूरक बजट में विभिन्न विभागों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप बजट जारी किया जाएगा. इसमें ऊर्जा विभाग को 8587.27 करोड़ रुपए, वित्त विभाग को 2438.63 करोड़ रुपए, परिवार कल्याण विभाग को 1592.28 करोड़ रुपए, पशुधन विभाग के लिए 1001 करोड़ रुपए, लोकनिर्माण विभाग के लिए 805 करोड़ रुपए, प्राथमिक शिक्षा विभाग के लिए 515 करोड़ रुपए, सूचना विभाग के लिए 505 करोड़ रुपए, पंचायती राज विभाग के लिए 454.01 करोड़ रुपए और चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग के लिए 354.54 करोड़ रुपए का बजट प्राविधानित किया गया है.

यह भी पढ़ें: ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ बिल पर लोकसभा में क्या-क्या हुआ? इसे कानून बनाना इतना आसान नहीं! समझिए आंकड़ों का गणित

क्या है अनुपूरक बजट?

अनुपूरक बजट एक ऐसा वित्तीय दस्तावेज है जिसे सरकार किसी वित्तीय वर्ष के दौरान तब प्रस्तुत करती है, जब उसे अपने पहले से स्वीकृत बजट में अतिरिक्त खर्च की आवश्यकता होती है. यह बजट उन खर्चों को कवर करने के लिए प्रस्तुत किया जाता है, जिनको अनुमानित बजट में शामिल नहीं किया गया था, या जो नई परिस्थितियों के कारण आवश्यक हो गए हैं. यह बजट वित्त वर्ष के बीच में किसी विभाग या मंत्रालय की किसी योजना में अतिरिक्त राशि खर्च करने के लिए लाया जाता है. यह खर्च के अनुमान के साथ पेश किया जाता है.

ज़रूर पढ़ें