हिमाचल रोडवेज की बसों को पंजाब में रोककर चिपका रहे भिंडरवाले के पोस्टर, लगा रहे ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे, Video
हिमाचल की बसों पर चिपकाए भिंडरावाले के पोस्टर
Bhindrawale Poster on HRTC bus: हिमाचल प्रदेश और पंजाब के बीच इन दिनों नया विवाद सामने आ रहा है. पिछले दिनों पंजाब के कुछ युवक हिमाचल प्रदेश गए थे और इस दौरान खालिस्तानी आतंकी जरनैल सिंह भिंडरावाले के पोस्टर और बैनर लहरा रहे थे. इस मामले में हिमाचल पुलिस और स्थानीय लोगों ने कार्रवाई की तो वे भड़क गए. इस घटना के बाद पंजाब में भिंडरावाले के समर्थकों ने हिमाचल की बसों पर भिंडरावाले के पोस्टर लगाने शरू कर दिए. पिछले दो दिनों से होशियारपुर और पंजाब के दूसरे बस स्टैंडों पर हिमाचल की बसों पर भिंडरावाले के पोस्टर लगाए जा रहे हैं, जिसके बाद तनाव बढ़ा हुआ है.
हिमाचल की बसों पर लगाए भिंडरावाले के पोस्टर
HRTC की बसों पर भिंडरावाले के पोस्टर लगने के बाद से बस चालकों में डर का माहौल है और वे अपनी सुरक्षा को लेकर परेशान नजर आ रहे हैं. भिंडरावाले समर्थक हिमाचल पुलिस की कार्रवाई से नाराज हैं, जिसमें बसों से भिंडरावाले के पोस्टर हटाए थे. अब समर्थकों ने हिमाचल पुलिस को चेतावनी भी दी है और होशियारपुर बस स्टैंड पर हिमाचल की बसों पर भिंडरावाले के पोस्टर लगा दिए हैं.
बता दें कि होली के आसपास पंजाब से बहुत सारे श्रद्धालु कुल्लू में मणिकर्ण साहिब गुरुद्वारे जाते हैं. बताया जाता है कि ये लोग ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखकर आगे बढ़ते हैं. कुल्लू में इसी दौरान एक स्थानीय व्यक्ति पर तलवार से हमला किया गया था, जिसको लेकर स्थानीय लोगों में गुस्सा था. उनका कहना था कि पुलिस ऐसे लोगों पर एक्शन नहीं ले रही है.
"पंजाब में सिख भाई लोग हिमाचल की बसों पर भिंडरावाले की तस्वीरें चिपका रहे हैं! क्या ये सही है या समाज में तनाव बढ़ाने की कोशिश? आपकी राय क्या है? #PunjabNews #Bhindranwale #Viral"
— RAHUL ARODHIA (@RAHULARODHIA) March 18, 2025
#Himachal pic.twitter.com/5Wg6l7hHNi
पुलिस की कार्रवाई पर भड़के भिंडरावाले समर्थक
विरोध बढ़ता देख पुलिस ने कार्रवाई तेज की है और चालान काटने शुरू कर दिए हैं, जिससे भिंडरावाले के समर्थक नाराज हैं. दूसरी तरफ, भिंडरावाले के पोस्टर हटाने को लेकर उनका गुस्सा इस कदर बढ़ा हुआ है कि अब हिमाचल की बसों पर वे भिंडरावाले के पोस्टर चिपका रहे हैं और लोगों को धमका रहे हैं. बसों पर पोस्टर चिपकाने वाले ये लोग दल खालसा के सदस्य बताए जा रहे हैं.
हाथों में तलवार लिए समर्थक पोस्टर लगा रहे हैं तो कोई डर के कारण उन्हें रोकने की कोशिश भी नहीं कर रहा है. वे लोग भिंडरावाले जिंदाबाद और खालिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगा रहे हैं. अब इसको लेकर विवाद बढ़ने पर हिमाचल और पंजाब के बीच तनाव बढ़ने की आशंका है.