Manav Sharma Suicide: ‘मर्दों की सोचो प्लीज, बहुत अकेले हैं…’, TCS मैनेजर ने पत्नी से तंग आकर की आत्महत्या, मरने से पहले बनाया वीडियो

Manav Sharma Suicide: अतुल सुभाष की तरह ही उत्तर प्रदेश से एक मामला सामने आया है. TCS में मैनेजर मानव शर्मा सने भी अपनी पत्नी से परेशान होकर सुसाइड कर लिया है. सुसाइड करने से पहले मानव ने भी एक वीडियो बनाया है. जिसमें वो गले में फंदा लटकाए काफी रो रहा है.
Manav Sharma Suicide

TCS मैनेजर मानव शर्मा ने पत्नी से तंग आकर की आत्महत्या

Manav Sharma Suicide: अतुल सुभाष तो आपको याद होगा ही. वहीं शख्स जो बिहार का रहने वाला था और बैंगलोर में जॉब करता था. लेकिन पत्नी और ससुराल वालों से परेशान होकर उसने 9 दिसंबर 2024 को आत्महत्या कर ली. ये खबर काफी दिनों तक सुर्ख़ियों में रही. इस मामले के सामने आने के बाद ऐसे ही कई और केस सामने आए. लेकिन फिर भी कुछ नहीं हुआ. अब एक और ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है. TCS में मैनेजर मानव शर्मा सने भी अपनी पत्नी से परेशान होकर सुसाइड कर लिया है. सुसाइड करने से पहले मानव ने भी एक वीडियो बनाया है. जिसमें वो गले में फंदा लटकाए काफी रो रहा है.

सोशल मीडिया पत्नी के उत्पीड़न से परेशान युवक ने मरने से पहले का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 6.57 मिनट के इस वीडियो में युवक के गले में फंदा लगा हुआ है, साथ ही आंखों में आंसू दिख रहे हैं. मानव वीडियो की शुरुआत में बोलते हैं- ‘द लॉ नीड टू प्रोटेक्ट मैन.’ सिस्टम से अपील करते हुए मानव ने कहा- ‘प्लीज मर्दों के बारे में कोई तो बात करे, बेचारे बहुत अकेले हैं.’

वीडियो में बयां किया दर्द

आगरा के सदर बाजार क्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी निवासी मानव शर्मा ने सोमवार, 24 फरवरी की सुबह घर के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या की. सुसाइड से पहले मानव ने एक वीडियो बनाया. वीडियो में मानव के गले में फंदा लगा हुआ है. एक छोर पंखे में बंधा है. वो ने रोते हुए कहा, ‘द लॉ नीड टू प्रोटेक्ट मैन…नहीं तो कोई बचेगा ही नहीं, जिस पर इल्जाम लगा सको.’

भावुक होते हुए मानव ने आगे कहा- ‘मैं अपना बता देता हूं… सबका सेम है. मुझे जाने से दिक्कत नहीं है, मैं जाना चाहता हूं, प्लीज मर्दों के बारे में कोई तो बात करे, ब‍ेचारे बहुत अकेले हैं. इस दौरान मानव ने अपनी पत्नी के चरित्र पर टिप्पणी की. फिर मानव ने वीडियो में कहा- ‘पापा सॉरी, मम्मी सॉरी, अक्कू सॉरी… मेरे जाते ही सबकुछ ठीक हो जाएगा, मुझे जाने दो. मैं कल्पना कर रहा हूं कैसे मरते हैं. मैंने पहले भी आत्महत्या की कोशिश की, इसके बाद वह कटी हुई कलाई दिखाता है.

यह भी पढ़ें: तेलंगाना के सुरंग में 8 मजदूरों की एक हफ्ते से हलक में अटकी जान, बाहर निकालने में रैट माइनर्स भी नाकाम

वीडियो के अंत में भावुक मानव ने कहा- ‘चलो ठीक है, प्लीज आउट, कोई फर्क नहीं पड़ता है, तुम्हारा लॉ आर्डर… तुम्हारा लॉ आर्डर.जाएंगे कोई दिक्कत नहीं है, मेरे मां-बाप को बिल्कुल टच मत करना. इन्हीं शब्दों के साथ वीडियो खत्म हो जाता है.

ज़रूर पढ़ें