ना बीमा, ना पॉल्यूशन…बिना हेलमेट के स्कूटी चलाने पर कटा 4000 रु का चालान, अब कांग्रेस ने भी तेज प्रताप को दिखाया आईना
Tej Pratap Yadav: होली के मौके पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव का एक वीडियो राजनीति का नया अखाड़ा बन गया है. दरअसल, होली समारोह में तेज प्रताप यादव ने एक पुलिसकर्मी से वर्दी में डांस कराया. तेज प्रताप ने अपने आवास पर होली समारोह में पुलिसकर्मी से कहा कि ठुमके नहीं लगाओगे तो सस्पेंड कर दिए जाओगे. इस मामले ने तूल पकड़ा तो अब पुलिस ने तेज प्रताप यादव का सीएम आवास के आसपास हेलमेट न पहनने पर 4 हजार रुपये का चालान काटा है. बताया जा रहा है कि तेज प्रताप जो स्कूटी चला रहे थे, उसका पॉल्युशन और इंश्योरेंस सर्टिफिकेट भी एक्पायर्ड हो चुका है. जबकि इस घटना के बाद डांस करने वाले पुलिसकर्मी को लाइनहाजिर कर दिया गया है.
पटना एसपी ऑफिस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, “विधायक तेज प्रताप यादव के सार्वजनिक स्थान पर डांस करने के निर्देश का पालन करते देखे गए कांस्टेबल दीपक कुमार को अब हटा दिया गया है और उनकी जगह दूसरे सिपाही को अंगरक्षक में प्रतिनियुक्त किया गया है.” दूसरी तरफ, तेज प्रताप के पुलिसकर्मी को सस्पेंड कराने की सरेआम धमकी ने प्रदेश के सियासी पारे को चढ़ा दिया है.
कांग्रेस के बयान ने राजद की बढ़ाई मुश्किलें
सत्ताधारी पक्ष तो राजद पर हमलावर है ही, लेकिन महागठबंधन में सहयोगी कांग्रेस ने भी तेज प्रताप यादव के बयान की आलोचना करके राजद की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने तेज प्रताप के पुलिसकर्मी को धमकाने पर कहा, “मैं उनकी कही गई बातों की निंदा करता हूं. उन्हें नहीं पता कि उनके पास किसी व्यक्ति को निलंबित करने का अधिकार नहीं है. एक पुलिसकर्मी के लिए ऐसा कहना दुर्भाग्यपूर्ण है.”
वहीं शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का भी बयान आया है. प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “मैंने वीडियो नहीं देखा है, इसलिए मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगी. अगर कुछ भी गलत हुआ है, वर्दीधारी अधिकारी को नाचने के लिए कहा गया है तो इसपर कार्रवाई की जानी चाहिए. लेकिन फिर से मैं अपनी टिप्पणी सुरक्षित रखूंगी क्योंकि मैंने वीडियो नहीं देखा है.”
जदयू ने कहा- ये बदलता बिहार है, ये सब नहीं चलेगा
तेज प्रताप के कहने पर पुलिसकर्मी के डांस करने का वीडियो सामने पर बीजेपी और जदयू दोनों हमलावर हैं. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि जंगलराज खत्म हो गया है, लेकिन लालू यादव के युवराज पुलिसकर्मी को धमका रहे हैं. चाहे तेजस्वी यादव हों, तेज प्रताप यादव हों या लालू यादव के परिवार के कोई भी सदस्य…उन्हें यह समझना होगा कि बदलते बिहार के माहौल में ऐसी हरकतों के लिए कोई स्थान नहीं है.
Patna, Bihar | Traffic police issued a challan of Rs. 4000 against RJD MLA Tej Pratap Yadav for not wearing a helmet while riding a scooter around CM House yesterday. The scooter also had expired insurance and a pollution certificate. https://t.co/dgarLkDlag
— ANI (@ANI) March 16, 2025
वहीं डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने भी इस वीडियो पर निशाना साधते हुए कहा, “जैसा बीज बोया जाता है, वैसा ही पौधा उगता है. राजद की संस्कृति वही है जो जंगलराज के दौरान थी. इसमें कुछ भी नया नहीं है. राजद की संस्कृति कानून की धज्जियां उड़ाना, संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति का मजाक उड़ाना है.” बिहार में विधानसभा चुनाव होने में अभी काफी वक्त है लेकिन होली के मौके पर तेज प्रताप यादव का पुलिस को जबरन डांस करने के लिए कहने की घटना ने प्रदेश में सियासी माहौल को गरमा दिया है.