मुसलमानों के लिए ईंट से ईंट बजाएंगे तेजस्वी, गिरिराज की हिन्दू स्वाभिमान यात्रा के बीच क्यों छिड़ा सियासी घमासान?
Tejashwi Yadav: बिहार में इन दिनों नेता हिन्दू vs मुस्लिम करने में लगे हुए हैं. एक तरह जहां केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह प्रदेश में हिन्दू स्वाभिमान यात्रा कर रहे हिन्दुओं को एक करने में लगे हुए हैं, तो वहीं अब मुसलमानों के लिए मैदान में खुद लालू यादव के लाल तेजस्वी मैदान में खड़े हो गए हैं. गिरिराज सिंह की यह यात्रा शुरू होने से पहले ही विवादों से घिरी हुई है. अब इसी यात्रा के दौरान अररिया से सांसद भाजपा सांसद प्रदीप सिंह ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि अररिया में रहना है तो हिन्दू बनना होगा. फिर क्या था प्रदेश गरमाई सियासत को चिंगारी मिल गई. अब इसी बयान के जवाब में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है. तेजस्वी ने कहा ‘अगर किसी ने भी मुसलमानों को बुरी नजर से देखा तो ईंट से ईंट बजा दूंगा.’
मुसलमानों के लिए डट कर खड़ा हूं- तेजस्वी यादव
भाजपा नेता के बयान पर तेजस्वी ने रिएक्शन दिया है. तेजस्वी ने कहा, ‘भाजपा के एक सांसद ने बिहार में माहौल बिगाड़ने के लिए भड़काऊ बयान दिया और उसी सांसद को नीतीश कुमार जी ने अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया करा दी. इस देश की मिट्टी में सबकी महक और आज़ादी में सबका योगदान है. मैं हरेक व्यक्ति को भरोसा दिलाता हूं कि जब तक मेरी सांस है मैं बिहार को सांप्रदायिकता की आग में झोंकने वाले हरेक व्यक्ति के सामने डट कर खड़ा रहूंगा और मुसलमानों की तरफ बुरी नजर से देखने वालों की ईंट से ईंट बजा देंगे.’
आज भाजपा के एक सांसद ने बिहार में माहौल बिगाड़ने के लिए भड़काऊ बयान दिया और आज ही उस सांसद को नीतीश कुमार जी ने अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया करा दी।
इस देश की मिट्टी में सबकी महक और आज़ादी में सबका योगदान है। मैं हरेक व्यक्ति को भरोसा दिलाता हूँ कि जब तक मेरी साँस है मैं बिहार को… pic.twitter.com/mbz5IeAY9x
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 22, 2024
सांसद प्रदीप सिंह ने क्या कहा
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा को अभी 4 दिन भी नहीं हुए हैं, लेकिन इस यात्रा के दौरान दिए जा रहे बयान हर दिन विवाद क्रिएट कर रहा है. भागलपुर से शुरू हुई हिन्दू स्वाभिमान यात्रा 20 अक्टूबर को अररिया पहुंची थी. यात्रा के दौरान बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने यात्रा को संबोधित करते हुए कहा ‘अररिया में रहना है तो हिन्दू बनना होगा. खुद को हिन्दू बोलने में भला कैसी शर्म? जब बेटे-बेटी की शादी करनी हो तब जात-पात खोज लीजिए, लेकिन जब हिन्दुओं की एकजुटता की बात हो तो पहले हिन्दू बनिए बाद में जाति को ढूंढिए.’ अब इस बयान पर सियासत तेज हो गई है.
दंगा कराने की साजिश- तेजस्वी यादव
तेजस्वी ने लाइव आकर हिन्दू स्वाभिमान यात्रा पर बड़ा आरोप लगाया है. तेजस्वी ने कहा, ‘हिंदू और मुसलमान को इस यात्रा के जरिए लड़ाने का प्रयास किया जा रहा है. अररिया के सांसद ने जिस भाषा का प्रयोग किया है, मैं उसका कड़ा विरोध करता हूं. इस देश की आजादी में सभी लोगों का योगदान है. देश में मुद्दे की बात होनी चाहिए पढ़ाई-लिखाई, सिंचाई और कमाई की बातें होनी चाहिए. सांप्रदायिक शक्ति जो आज तांडव कर रही है और दंगा करवाने का प्रयास किया जा रहा है, इसका विरोध होना चाहिए.’
यह भी पढ़ें:राहुल गांधी का एक फोन कॉल और बन गई बात…फूलपुर सीट कांग्रेस को देने के लिए कैसे तैयार हुए अखिलेश यादव?
मुसलमानों का इस्तेमाल कर रही आरजेडी
अब इस बयान के बाद प्रदेश में भाजपा और आरजेडी आमने सामने आ गई है. बीजेपी ने तेजस्वी के बयान पर कहा है कि ‘ये लोग मुस्लिमों को डरा रहे हैं. आरजेडी ने मुसलमानों का वोटिंग टूल के तौर पर इस्तेमाल किया है.’