पारिवारिक विवादों के बीच लालू यादव के घर गूंजी खुशियों की किलकारी, दूसरी बार पिता बने Tejashwi Yadav, शेयर की बेटे की तस्वीर

Tejashwi Yadav: लालू के छोटे लाल यानी तेजस्वी यादव एक बार फिर से पिता बने हैं. लालू परिवार में एक बार फिर से खुशियों की किलकारी सुनाई दे रही है.
Tejashwi Yadav and Rachel's Second Child

तेजस्वी यादव और रेचल का दूसरा बच्चा

Tejashwi Yadav: एक तरफ जहां तेज प्रताप यादव के लव अफेयर को लेकर लालू यादव का परिवार विवादों में घिरा हुआ है. वहीं दूसरी ओर उनके घर में खुशियों ने दस्तक दी है. लालू के छोटे लाल यानी तेजस्वी यादव एक बार फिर से पिता बने हैं. लालू परिवार में एक बार फिर से खुशियों की किलकारी सुनाई दे रही है.

बेटे के पिता बने तेजस्वी

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव दूसरी बार पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी रेचल (उर्फ राजश्री) ने मंगलवार, 27 मई को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया. तेजस्वी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने नवजात बेटे की तस्वीर साझा कर इस खुशखबरी को साझा किया. यह तेजस्वी और रेचल का दूसरा बच्चा है.

इससे पहले मार्च 2023 में उनकी बेटी कात्यायनी का जन्म हुआ था. बता दें कि रेचल और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. लालू प्रसाद यादव के परिवार में इस नन्हे मेहमान के आगमन से खुशी की लहर है. बेटे की तस्वीर साझा करते हुए तेजस्वी ने एक्स पर लिखा- ‘सुप्रभात! आखिरकार इंतजार खत्म हुआ! हमारे नन्हे बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत आभारी, धन्य और प्रसन्न हूं. जय हनुमान!’

तेजस्वी की बहन और राजद नेता रोहिणी ने भी इस खुशखबरी को साझा किया है. रोहिणी ने एक्स पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- ‘गर्वित माता-पिता, दादा दादी को बधाई और गर्वित बहन कात्यायनी को बधाई. हमारे जूनियर टूटू को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद.’

यह भी पढ़ें: ‘चैन की जिंदगी जियो, रोटी खाओ, वरना मेरी गोली तो है ही’, PM Modi की पाक को सख्त चेतावनी, बोले- टेररिज्म को ही टूरिज्म मानता है

विवादों में लालू परिवार

हालांकि, यह खुशी उस समय आई है जब लालू परिवार में तनाव का माहौल है. हाल ही में RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है. जिसके बाद तेजस्वी ने इस विवाद से खुद को दूर रखते हुए कहा था कि वे ऐसी चीजों को बर्दाश्त नहीं कर सकते. इस पारिवारिक कलह के बीच तेजस्वी के घर नए सदस्य का आगमन लालू परिवार के लिए एक सुखद क्षण लेकर आया है.

ज़रूर पढ़ें