Telangana News: अधिकारी के घर मिली 100 करोड़ की संपत्ति, 2 KG सोना, 60 महंगी घड़ियां, 14 मोबाइल 10 लैपटॉप जब्त

Telangana News: एसीबी अधिकारियों को एस. बालकृष्ण के घर पर नकदी गिनने वाली मशीनें मिली हैं.
Telangana

अधिकारी के घर छापा (फोटो- सोशल मीडिया)

Telangana News: तेलंगाना के एसीबी ने एक सरकारी अधिकारी से करीब 100 करोड़ रुपए की संपत्ति बरामद की है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अधिकारियों ने बुधवार को अधिकारी एस. बालकृष्ण के परिसरों पर एक साथ छापेमारी की है. एस. बालकृष्ण अभी तेलंगाना राज्य रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (टीएसआरईआरए) के सचिव और मेट्रो रेल में योजना में अधिकारी हैं.

एस. बालकृष्ण पहले हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एचएमडीए) में टाउन प्लानिंग के डायरेक्टर के तौर पर काम किया है. छापेमारी के दौरान एसीबी की 14 टीमों की तलाशी दिनभर जारी रही है. अब गुरुवार को फिर से सरकारी अधिकारी के यहां छापेमारी जारी रहने की संभावना है. अधिकारियों ने बालकृष्ण के घर, कार्यालयों और उनके रिश्तेदारों के परिसरों पर बुधवार को एक साथ छापेमारी की.

क्या हुआ बरामद?

एसीबी की छापेमारी में अधिकारी के पास 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति बरामद हुई है. बरामद की गई संपत्ति में करीब 40 लाख रुपए नकद, 2 KG सोना, चल-अचल संपत्ति के दस्तावेज, 60 महंगी कलाई घड़ियां, 14 मोबाइल फोन और 10 लैपटॉप जब्त कर लिया गया है. खास बात ये है कि अधिकारी के बैंक लॉकर अभी तक नहीं खोले गए हैं. सूत्रों की माने तो अधिकारी के कम से कम चार बैंकों में लॉकरों की पहचान एसीबी ने की है.

ये भी पढ़ें: Ram Mandir: आज से 15 घंटों तक खुलेगा रामलला का दरबार, दो दिन में 8 लाख लोगों ने किया दर्शन, 3 करोड़ से ज्यादा दिया दान

इससे अलावा सूत्रों की माने तो एसीबी अधिकारियों को एस. बालकृष्ण के घर पर नकदी गिनने वाली मशीनें मिली हैं. एचएमडीए में सेवा करने के बाद से बालकृष्ण ने कथित तौर पर संपत्ति अर्जित की थी. एसीबी द्वारा जारी तलाशी से और अधिक संपत्तियों का पता चलने की संभावना है. बता दें कि अधिकारियों की संपत्ति पर एसीबी की कड़ी नजर है.

गौरतलब है कि भ्रष्टाचार निरोधक संस्था की करीब 14 टीमों ने बुधवार को तलाशी ली थी. बता दें कि बीते दिनों झारखंड में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद के घर से भी करीब 200 करोड़ रुपए बरामद किए गए थे. जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था.

ज़रूर पढ़ें