जम्मू-कश्मीर में आतंकियों का हमला, दो विलेज डिफेंस गार्ड की हत्या, जैश ने जिम्मेदारी ली
Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर बड़ी खबर सामंने आ रही है. गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के अधवारी में आतंकियों ने 2 विलेज डिफेंस गार्ड की हत्या कर दी. हत्या से पहले आतंकियों ने विलेज डिफेंस गार्ड को किडनैप किया था. इसके बाद इनकी हत्या कर दी गई. इधर, पुलिस ने बताया कि मुंजला धार जंगल में मवेशियों को चराने गए विलेज डिफेंस गार्ड को आतंकियों ने किडनैप कर लिया था और फिर दोनों को एक साथ गोली मार दी.
इस घटना के बाद सेना के जवानों के साथ पुलिस ने आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. फिलहाल इलाके में आतंकियों की कोई जानकारी नहीं मिल रही है. बता दें कि मृतकों की पहचान ओहली-कुंतवाड़ा के विलेज डिफेंस गार्ड नजीर अहमद और कुलदीप कुमार के रूप में हुई है.
#kishtwar #jammu
Kishtwar: Militant organization Kashmir Tiger killed two members of the Village Defense guard(VDG). Kashmir Tiger also issued its official statement in this regard. pic.twitter.com/ZjzNAwrZvV— Kashmir Alert (@AlertKashmir01) November 7, 2024
जैश-ए-मोहम्मद ने ली जिम्मेदारी
इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कश्मीर टाइगर्स ग्रुप ने ली है. दो विलेज डिफेंस गार्ड की हत्या के बाद कश्मीर टाइगर्स ने सोशल मीडिया पर डिफेंस गार्ड के शवों की तस्वीरें शेयर की. जिसमें दोनों के मुंह से खून बह रहा था. दोनों के आंखों में पट्टी भी बांधी गई थी. कश्मीर टाइगर्स ने तस्वीर शेयर करते हुए पोस्ट पर लिखा- कश्मीर की आजादी तक यह जंग जारी रहेगी.
कश्मीर टाइगर्स ने एक्स पर लिखा, ‘दोनों विलेज डिफेंस गार्ड कश्मीर टाइगर्स के मुजाहिद्दीन का पीछा कर रहे थे. मुजाहिद्दीन ने दोनों गार्ड को रंगे हाथों पकड़ा और उनकी हत्या कर दी. कश्मीर टाइगर्स का रिकॉर्ड देख सकते हैं. हमने कभी किसी कॉमन हिंदू नहीं मारा है. हम इंडियन आर्मी के खिलाफ लड़ रहे हैं. ऐसा देखा जा रहा है कि कुछ लोग विलेज डिफेंस गार्ड जॉइन करके इंडियन आर्मी का टूल बनना चाह रहा है. उन्हें आज की घटना से सबक लेना चाहिए.’
#WATCH | Indian Army and Jammu & Kashmir Police carry out anti-terror operation in Panipura of Sopore, in Baramulla district of Jammu & Kashmir
Visuals deferred by unspecified time pic.twitter.com/wtl2w20vGw
— ANI (@ANI) November 8, 2024
बता दें कि गुरुवार रात बारामूला के सोपोर में भी आतंकियों और सेना के बीच एनकाउंटर शुरू हुआ. चिनार कॉर्प्स ने X पर बताया कि बारामूला के सोपोर के पानीपुरा इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. सेना के सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने फायरिंग की, जिसका सेना के जवानों ने भी जवाब दिया.