Virat की सेंचुरी का अनुष्का से ज्यादा इस दुल्हन को था इंतजार, फेरे रुकवाकर दूल्हे के साथ इस तरह देखा मैच, Video

Virat Kohli: क्रिकेट के कुछ फैंस ऐसे होते हैं जो काम के साथ-साथ मैच के लिए समय निकालने का जुगाड़ कर ही लेते हैं. वहीं कुछ फैंस तो इस कदर क्रिकेट के फैन होते हैं जो खास पलों को छोड़ मैच देखने बैठ जाते हैं. अब ऐसा ही एक मामला इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.
Viral News

विराट कोहली की सेंचुरी के लिए अपनी शादी ही रोक दी

Virat Kohli: रविवार, 23 फरवरी को दुबई की स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान मैच खेला गया था. जिसमें भारत ने शानदार जीत हासिल की थी. इस मैच में जिस तरह से टीम इंडिया की जीत हुई और विराट कोहली की सेंचुरी बनी, उसने पूरे क्रिकेट प्रेमियों का दिल खुश कर दिया. हालांकि की कई लोगों ने इस मैच का लाइव प्रसारण नहीं देखा, कईयों ने इस मैच के हाईलाइट्स से काम चलाया. क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि इम्पोर्टेन्ट मैच के समय कुछ बेहद जरुरी काम हो. इसलिए लोग मैच की जगह काम को चूज करते हैं.

मगर क्रिकेट के कुछ फैंस ऐसे होते हैं जो काम के साथ-साथ मैच के लिए समय निकालने का जुगाड़ कर ही लेते हैं. वहीं कुछ फैंस तो इस कदर क्रिकेट के फैन होते हैं जो खास पलों को छोड़ मैच देखने बैठ जाते हैं. अब ऐसा ही एक मामला इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. हुआ कुछ ऐसा की एक शादी के दौरान दूल्हा-दुल्हन ने विराट कोहली की सेंचुरी के लिए अपनी शादी ही रोक दी.

दुल्हन के लिए दूल्हे ने रोकी शादी की रस्में

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में दुल्हन की ख्वाहिश पूरी करने के लिए दूल्हे ने शादी की रस्में बीच में रूक दी. इसके बाद बाकायदा बड़ी स्क्रीन पर मैच के आखिरी पलों को देखा गया और विराट के शतक के साथ जश्न तक मनाया गया.

वायरल हो रहे वीडियो में दुल्हन विराट कोहली की फैन है. जो विराट की सेंचरी देखना चाहती थी. लेकिन उससे वक़्त उसकेी शादी की रस्में चल रही थी. लेकिन इस बात की खबर जैसे ही दूल्हे को चली तो दूल्हे ने पंडित से बात कर शादी की रस्मों को रुकवाया गया. फिर पूरे मैच का लुफ़्त उठाया गया. वायरल वीडियो में शादी के जोड़े में दुल्हन और शेरवानी में सजा दूल्हा खड़ा हुआ है. शादी के मेहमानों का पूरा क्राउड और एक बड़े से प्रोजेक्टर पर भारत-पाक का मैच लगा हुआ है.

यह भी पढ़ें: Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि के प्रशासन का ‘महा प्लान’, शाम से प्रयागराज में नहीं एंटर होंगी गाड़ियां, एयर फोर्स तैनात

विराट क सेंचरी देखने के लिए सभी लोग प्रोजेक्टर की ओर देख रहे थे. मैच के आखिरी चौके पर जैसे ही गेंद बाउंड्री पार करती है सभी मेहमानों के साथ नया-नवेला जोड़ा भी खड़े होकर खुशियां मनाने लगता है.

इस वीडियो को किसी ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. जिसके बाद ये वीडियो इंटरनेट पर खूब शेयर किया गया है. इस वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रिया शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘शादी तो बाद में भी कर लेंगे, मोमेंट छूट गया तो उसे कैसे वापस लाएंगे?’ एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘भारत में क्रिकेट का जुनून दिल में बसता है.’

ज़रूर पढ़ें