Corona: देश में कोरोना के 1910 एक्टिव केस, 15 लोगों की मौत; एक दिन के नवजात की रिपोर्ट पॉजिटिव

देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में इस समय कोरोना के 1910 एक्टिव केस हो चुके हैं. जिसमें केरल में सबसे ज्यादा 727 केस केस हैं.
File Photo

File Photo

Corona: देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में इस समय कोरोना के 1910 एक्टिव केस हो चुके हैं. जिसमें केरल में सबसे ज्यादा 727 केस केस हैं. गुजरात में एक दिन के नवजात की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद बच्चे को ICU में रखा गया है. इसके अलावा 8 महीने की बच्ची भी ऑक्सीजन सपोर्ट पर है. वहीं कोरोना के कारण अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है.

केरल में सबसे ज्यादा 727 केस

भारत में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 1910 हो चुकी है. जिनमें केरल में सबसे ज्यादा 727, महाराष्ट्र में 425, गुजरात में 265, कर्नाटक में 148, दिल्ली में 123, तमिलनाडु में 69, उत्तर प्रदेश में 40, पश्चिम बंगाल में 27, हरियाणा में 18, बिहार में 11, मध्य प्रदेश में 9, आंध्र प्रदेश में 4, झारखंड में 3, छत्तीसगढ़ में 3, अरुणाचल प्रदेश में 2, जम्मू-कश्मीर में 2 में एक्टिव मरीज हैं. इसके अलावा तेलंगाना, गोवा और पंजाब में कोरोना के एक-एक मरीज हैं.

कोरोना से 15 लोगों की मौत

देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 15 हो गई है. इनमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 6 लोगों की मौत हुई है. वहीं महाराष्ट्र सरकार कोरोना वायरस के लिए इन्फ्लूएंजा और सांस से जुड़ी बीमारियों पर सर्वे करा रही है. महाराष्ट्र के अलावा केरल में 2, कर्नाटक में 2, उत्तर प्रदेश में 2, राजस्थान में 2, और मध्य प्रदेश में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है.

कोरोना के कारण हार्मोन हुए प्रभावित

IT इंदौर और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के सहयोग से एक स्टडी की गई है. इस स्टडी के लिए भारत में कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान संक्रमित हुए 3 हजार 134 मरीजों पर मेडिकल डेटा लेकर किया गया है. रिसर्च टीम ने बताया कि कोरोना वायरस के पांच मुख्य वैरिएंट्स – वाइल्ड टाइप (WT), अल्फा, बीटा, गामा और डेल्टा के असर का वैज्ञानिक विश्लेषण किया. इसमें यह जाना गया कि इन वैरिएंट्स ने इंसानी शरीर में किस तरह के रासायनिक (बायोकेमिकल), खून संबंधी (हीमेटोलॉजिकल), वसा से जुड़े (लिपिडोमिक) और ऊर्जा चक्र से जुड़े (मेटाबॉलिक) बदलाव किए.

ये भी पढ़ें: Bhubaneswar: इंजीनियर के घर पड़ी रेड, खिड़की से फेंकने लगा नोटों की गड्डियां; 2 करोड़ कैश बरामद

ज़रूर पढ़ें