Corona: देश में कोरोना के 350 एक्टिव मरीज, केरल में सबसे ज्यादा 95 मामले, अब तक 2 की मौत

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 350 पहुंच गई है. जिसमें सबसे ज्यादा केरल में 95 मरीज सामने आ चुके हैं.
Symbolic Picture.

सांकेतिक तस्वीर.

Corona Return: देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 350 पहुंच गई है. जिसमें सबसे ज्यादा केरल में 95 मरीज सामने आ चुके हैं. जबकि करोना से 2 लोगों की मौत हो चुकी है. शनिवार को महाराष्ट्र में 8, उत्तराखंड-हरियाणा में 3-3 और यूपी के नोएडा में एक मामला सामने आया है. देश-दुनिया में कोरोना के मरीजों की संख्या में बढोतरी देखी जा रही है. पाकिस्तान, चीन, थाईलैंड और सिंगापुर जैसे देशों में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं.

NB.1.8.1 का एक और LF.7 वैरिएंट के 4 केस

भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) के मुताबिक भारत में कोविड-19 के वैरिएंट NB.1.8.1 का एक और LF.7 प्रकार के चार मामले मिले हैं. एशिया में यही वेरिएंट सबसे ज्यादा देखा जा रहा है. भारत में कोविड पॉजिटिव पाए जाने वाले मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री चेक की जा रही है.

WHO बोला- चिंता की बात नहीं

वहीं कोविड के बढ़ते मामलों के बीच WHO का मानना है कि चिंता की कोई बात नहीं है. हालांकि WHO ने ये भी कहा है कि NB.1.8.1 के A435S, V445H, और T478I जैसे स्पाइक प्रोटीन म्यूटेशन अन्य वेरिएंट की तुलना में तेजी से फैलते हैं और इन पर कोविड से लड़ने के लिए बनी इम्यूनिटी का भी असर नहीं होता है. भारत में सबसे ज्यादा JN.1 वैरिएंट के मामले हैं.

केरल में सबसे ज्यादा 95 केस

देश में इस समय कोरोना के 350 एक्टिव मरीज हैं. इनमें सबसे ज्यादा केरल में कोविड मरीजों की संख्या 95 है, केरल के अलावा अलावा तमिलनाडु में 66, महाराष्ट्र में 64, कर्नाटक में 35, गुजरात में 33, दिल्ली में 23, पुडुचेरी में 10, हरियाणा में 08, UP में 5, आंध्र प्रदेश में 4, उत्तराखंड में 3, राजस्थान में 2, सिक्किम और पश्चिम बंगाल में कोरोना के एक-एक एक्टिव मरीज हैं.

दिल्ली में सरकार ने जारी की एडवाइजरी

दिल्ली सरकार ने कोविड-19 को लेकर शुक्रवार को ही एडवाइजरी जारी की है. सरकार ने सभी अस्पतालों को से बेड, ऑक्सीजन, दवाइयों और वैक्सीन की पूरी व्यवस्था रखने के लिए कहा है. साथ ही दिल्ली के सभी अस्पतालों को हर पॉजिटिव कोविड सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लोक नायक अस्पताल भेजने का निर्देश दिया है.

ये भी पढे़ं: Red Eye Flight: भोपाल से बेंगलुरू और दिल्ली के लिए शुरू होगी रेड आई फ्लाइट, सस्ते में हवाई सफर कर सकेंगे यात्री

ज़रूर पढ़ें