अपनी नस्ल का इकलौता Dog, कीमत जान चौंक जाएंगे आप, हर दिन खाने पर खर्च होते हैं हजारों रुपये
मोस्ट एक्सपेंसिव डॉग
Most Expensive Dog: बेंगलुरू के एक डॉग शो में आया ऐसा कुत्ता जिसे देख हर कोई दंग रह गया. जब डॉग के मालिक ने इसकी कीमत बताई तो सबने अपना सिर पकड़ लिया. जी हां, बेंगलुरू के सतीश ने डॉग शो के दौरान अपना कुत्ता सबके सामने लाया. सतीश एक डॉग लवर हैं. उन्होंने अपने शो में अपने डॉग की कीमत 50 करोड़ बताई. जिससे शो में मौजूद हर कोई चौंक गया.
डॉग लवर सतीश ने 50 करोड़ का डॉग तो खरीदा ही, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि यह दुनिया का सबसे महंगा डॉग है. जो कि अपने नस्ल का इकलौता कुत्ता है. सतीश ने जो डॉग खरीदा है वो दुर्लभ वुल्फडॉग है जो भेड़िये और कोकेशियान शेफर्ड का क्रॉस है. इस डॉग का नाम कैडाबम ओकामी रखा गया है. सतीश के पास पहले से ही 150 से अधिक डॉग मौजदू हैं.
डॉग की खासियत
दुनिया के सबसे महंगे इस कुत्ते का वजन 75 किलो है. जो देखने में भेड़िए जैसा लगता है. यह कोकेशियन शेफर्ड और भेड़िये के क्रॉस से पैदा हुआ है. इसकी डाइट रोजाना करीब 3 किलो कच्चा मांस की है. इसके साथ ही कई और चीज़ें भी इसे इसकी डाइट में दी जाती है. जिसपर रोजाना हजारों रुपये का खर्च किये जाते हैं.
सतीश ने इस डॉग को लेकर बताया कि उन्हें इसकी जानकारी पिछले महीने ही एक एजेंट से मिली थी. इसके बाद उन्होंने डॉग कद खरीद लिया. आमतौर पर इस तरह के डॉग जॉर्जिया, आर्मेनिया, अज़रबैजान और रूस के कुछ हिस्सों में मिलते हैं.
यह भी पढ़ें: टी-शर्ट पहनकर सदन में आए सांसद तो भड़के स्पीकर, Lok Sabha की कार्यवाही स्थगित, जानें क्या है नियम
कौन हैं एस सतीश?
बता दें कि एस सतीश बेंगलुरू के रहने वाले हैं. ये एक मशहूर डॉग ब्रीडर और भारतीय डॉग ब्रीडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं. उन्होंने अब नया डॉग खरीदा है. यह अपनी तरह का पहला कुत्ता है. सतीश का कहना है कि 10 साल पहले उन्होंने ब्रीडिंग बंद कर दी थी. उन्होंने अलग-अलग नस्ल के कुत्ते रखने का शौक है. वह इन कुत्तों को प्रदर्शनी में लेकर जाते हैं जिससे उनकी अच्छी कमाई भी होती है.