Khan Sir का भौकाल! डेढ़ घंटे पुलिस हिरासत में रहने के बाद जब लौटे, तो पुलिस ही लेने लगी सेल्फी
हिरासत में रहे खान सर को थाने में मिली सेलिब्रिटी वाली फैसिलिटी
Khan Sir: एजुकेशन की दुनिया में अपनी धाकड़ पहचान बना चुके खान सर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उनके पढ़ने की स्टाइल हो या लोगों से बात करने का तरीका सब कुछ भौकाली रहता है. एक ऐसा ही भौकाल फिर से देखने को मिला है. बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में BPSC अभियर्थियों के प्रदर्शन (Student Protest) के दौरान खान सर को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया था.
इसका बाद पुलिस ने उन्हें डेढ़ घंटे बाद छोड़ दिया. हिरासत में रहे खान सर को थाने के अंदर सेलिब्रिटी वाली फैसिलिटी तो दी गई. पुलिस ने खान सर को उन्हें उनके कार तक छोड़ा और उनके साथ सेल्फी भी ली.
खान सर का सेलिब्रिटी अंदाज
देश के जाने माने टीचर्स में से एक खान सर को हर कोई जनता है. बिहार के रहने वाले खान सर की फैन फॉलोविंग भी काफी ज्यादा है. हर कोई उनसे मिलना चाहता है. यहीं कारण है कि जब खान सर पुलिस हिरासत में गए तो पुलिसवाले ही खुद को रोक नहीं पाएं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जब उनको पुलिस हिरासत उन्हें थाना लाया गया तो उनको चाय कॉफी करवाई गई. खान सर के साथ पटना के गुरु रहमान को भी पुलिस हिरासत में लिया गया था. दोनों ही टीचर्स को पुलिस ने अपने साथ बिठाए रखा. डेढ़ घंटे बाद पुलिस ने दोनों टीचर्स को छोड़ दिया. जब खान सर थाने से बाहर निकल रहे थे तो पुलिस वाले ही उनके साथ सेल्फी लेते दिखें. इसके बाद पुलिस ने खान सर को उनकी कार तक छोड़ा.
क्यों पकड़े गए खान सर
शुक्रवार, 6 दिसंबर को बिहार में 70वीं BPSC की प्रारंभिक परीक्षा के नियम में बदलाव को लेकर छात्रों ने पटना भी विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन को खान सर और गुरु रहमान सर का साथ मिला. प्रदर्शन के दौरान अभियर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया. जिसमें कई अभ्यर्थी घायल हो गए. जिसके बाद सभी अभ्यर्थी पटना के गर्दनीबाग में प्रदर्शन स्थल पर जा कर प्रदर्शन करने लगे. जिसमें खान सर और गुरु रहमान भी मौजूद थे. इसी दौरान शाम में पुलिस ने दोनों सर को अपने हिरासत में ले लिया. जिससे अभियर्थियों का प्रदर्शन शांत हो सके.
यह भी पढ़ें: अजित पवार की संपत्ति नहीं है बेनामी, लेकिन सियासी पर्दे के पीछे कुछ और है कहानी!
13 दिसंबर को होने वाली BPSC की प्रारंभिक परीक्षा के नियम में बदलाव को लेकर राजधानी पटना में BPSC दफ्तर के बाहर सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं. शुक्रवार को दिन में पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज भी किया था.