कौन है देश का सबसे अमीर सीएम? सबसे गरीब मुख्यमंत्री का नाम सुनकर रह जाएंगे दंग
ADR की रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू देश के सबसे अमीर CM हैं
Wealthiest Cm In Country: साल के अंत में सरकारी और गैर-सरकारी ऐसे कई लिस्ट जारी किए जाते हैं जो काफी हैरान करने वाला होता है. पूरे साल लोग इन सभी लिस्ट का इंतजार करते हैं. लेकिन इनमें से कई ऐसी लिस्ट भी हैं जो लोगों के ध्यान को सबसे ज्यादा आकर्षित करती है. इन्हीं लिस्ट में से एक देश के आमिर और गरीब मुख्यमंत्रियों की. जो हर साल दिसंबर के अंतिम सप्ताह में सामने आती है. इस बार भी ये लिस्ट सामने आ चुकी है. तो चलिए जानते हैं भारत के सबसे आमिर सीएम और सबसे गरीब सीएम कौन हैं…
आंध्र प्रदेश के सीएम सबसे ज्यादा अमीर
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी ADR की रिपोर्ट के मुताबिक आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू देश के सबसे अमीर मुख्यमंत्री हैं. उनके पास 931 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति है. आंध्र प्रदेश में अमीर सीएम होना कोई नई बात नहीं है. क्योंकि पूर्व सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी 2019 और 2024 के बीच अपने कार्यकाल के दौरान 510 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सबसे अमीर सीएम के रूप में सामने आए था. जगन से पहले, नायडू ने 2014 और 2019 के बीच सबसे अमीर सीएम के रूप में 177 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी.
सबसे आमिर की लिस्ट में दूसरे नंबर पर अरुणाचल प्रदेश के सीएम
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक आंध्र प्रदेश के सीएम एन. चंद्रबाबू नायडू के बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू का नाम है. उसके पास कुल संपत्ति 332.57 करोड़ रुपये की है.
कौन कितना अमीर CM

देश के सबसे गरीब सीएम कौन ?
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी देश की सबसे गरीब सीएम हैं. उन्हें पास सिर्फ 15 लाख रुपये की संपत्ति है. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला 55 लाख रुपये की संपत्ति के साथ सूची में दूसरे सबसे गरीब मुख्यमंत्री हैं. जबकि केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन 1.18 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ तीसरे सबसे कम संपत्ति वाले मुख्यमंत्री हैं.
कौन कितना गरीब CM
- पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी- 15 लाख रुपए
- जम्मू-कश्मीर के CM उमर अब्दुल्ला – 55 लाख रुपए
- केरल के CM पिनाराई विजयन – 1.18 करोड़ रुपए
- दिल्ली की CM आतिशी – 1.41 करोड़ रुपए
- राजस्थान के CM भजन लाल शर्मा – 1.46 करोड़ रुपए
- मणिपुर के CM एन बीरेन सिंह – 1.47 करोड़ रुपए
- उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ – 1.54 करोड़ रुपए
- बिहार के CM नीतीश कुमार – 1.64 करोड़ रुपए
- पंजाब के CM भगवंत मान – 1.97 करोड़ रुपए
- ओडिशा के CM मोहन चरण माझी – 1.97 करोड़ रुपए
इन CM के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज
राज्य विधानसभाओं और केंद्र शासित प्रदेशों में विश्लेषण किए गए 31 मुख्यमंत्रियों में से 13 (42%) ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं. चित्तूर जिले के कुप्पम विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले टीडीपी प्रमुख नायडू पर 19 मामले दर्ज हैं. इनमें आईपीसी के तहत 32 गंभीर आरोप और 80 अन्य आरोप शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: AAP पर BJP का ‘Poster War’, केजरीवाल को बताया ‘चुनावी हिंदू’, पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना पर कसा तंज
देश के 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों की औसत संपत्ति 52.59 करोड़ रुपए, जबकि कुल संपत्ति 1,630 करोड़ रुपए है. यह जानकारी एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की तरफ से 30 दिसंबर को जारी एक रिपोर्ट में साझा की गई है.
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, 2023-2024 में जहां भारत की प्रति व्यक्ति नेट नेशनल इनकम (NNI) करीब 1 लाख 85 हजार 854 रुपए रही, वहीं एक मुख्यमंत्री की औसत आय 13 लाख 64 हजार 310 रुपए थी. यह भारत की औसत प्रति व्यक्ति आय से करीब 7.3 गुना ज्यादा है.