यूपी में टैक्स फ्री होगी The Sabarmati Report, फिल्म देखने के बाद CM योगी ने किया ऐलान
The Sabarmati Report: विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को देशभर से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई कर रही है. कई बीजेपी शासित राज्यों में इसे टैक्स फ्री कर दिया गया है. फिल्म देखने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने घोषणा कर दी है कि इस फिल्म को उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा, “लोग इस सत्य को अधिक से अधिक देखें इस दृष्टि से राज्य सरकार की ओर से हम इस फिल्म को टैक्स फ्री करेंगे…”
“राज्य सरकार की ओर से हम ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को टैक्स फ्री करेंगे.”- उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ#UttarPradesh #YogiAdityanath #TheSabarmatiReport #VistaarNews pic.twitter.com/Vyap9sdZtW
— Vistaar News (@VistaarNews) November 21, 2024
फिल्म की टीम को दी बधाई
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने द साबरमती रिपोर्ट की टीम को बधाई देते हुए कहा, “…मैं द साबरमती रिपोर्ट की पूरी टीम को बधाई देता हूं जिन्होंने इस सत्य के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए वास्तविक सत्य को देश की जनता को फिल्म के माध्यम से बाहर लाने का प्रयास किया है…” सीएम योगी ने सभी भारतीयों से अपील करते हुए कहा, “हर भारतवासी को “द साबरमती रिपोर्ट” फिल्म को देखना चाहिए और सत्य के नजदीक जाने का प्रयास करना चाहिए. उन चेहरों को जो राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश के खिलाफ षड्यंत्र कर रहे हैं… उन चेहरों को पहचानने के साथ-साथ उनका पर्दाफाश करने की भी आवश्यकता है…”
2002 के गोधरा ट्रेन अग्निकांड पर बनी है फिल्म
फिल्म द साबरमती रिपोर्ट का निर्देशन धीरज सरना ने किया है और इसे एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म कीस्ट में विक्रांत मैसी, रिद्धी डोगरा और राशि खन्ना शामिल हैं. 2002 के गोधरा ट्रेन अग्निकांड और साबरमती एक्सप्रेस की घटना पर आधारित है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म को बनाने में लगभग 50 करोड़ रुपए का बजट लगा है. हालाँकि, इसके वास्तविक बजट के आँकड़े आने वाले दिनों में स्पष्ट हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने जारी की पहली लिस्ट, बीजेपी-कांग्रेस से आए 6 नेताओं पर केजरीवाल ने लगाया दांव
इन राज्यों में हुई टैक्स फ्री
द साबरमती रिपोर्ट को यूपी से पहले ही 5 बीजेपी शासित राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है. इन राज्यों में गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ, हरियाणा और राजस्थान शामिल हैं. टैक्स फ्री होने से फिल्म के टीकट की कीमत भी कम हो जाती है.