UP: पुलिस रिश्वत के पैसे नहीं लौटाती’, शामली में दारोगा का ऑडियो वायरल; SP ने किया सस्पेंड
आरोपी दारोगा वीरेंद्र सिंह को SP ने सस्पेंड किया.
Shamli Daroga Audio: उत्तर प्रदेश के शामली में रिश्वतखोर दारोगा का वायरल ऑडियो सामने आया है. जिसमें दारोगा और नशा तस्कर के बीच में बातचीत हो रही है. कथित ऑडियो में कांधला थाने में तैनात दरोगा वीरेंद्र सिंह से एक दलाल 20 हजार रुपये वापस मांग रहा है. जिसके जवाब में दारोगा कहता है कि पुलिस रिश्वत के पैसे वापस नहीं करती है, जिससे कहना है कह दो. वहीं रिश्वतखोरी का ऑडियो वायरल होन के बाद SP ने आरोपी दारोगा को सस्पेंड कर दिया है.
विस्तार से जानिए क्या है पूरा मामला
पूरा मामला शामली के कांधला थाना क्षेत्र का है. यहां एक थाने में तैनात दारोगा वीरेंद्र सिंह पर मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में 20 हजार रुपये रिश्वत लेने का आरोप है. आरोप है कि दारोगा ने चरस की तस्करी के आरोपी से जेल भेजने का डर दिखाकर 20 हजार रुपये रिश्वत ली थी.
ऑडियो में दलाल दरोगा से कहता है, ‘मुझे पैसे वापस करो, आपने वादा किया था कि 100 ग्राम चरस डालोगे, लेकिन आपने 200 ग्राम डाल दी. आरोपी तो बेगुनाह था. उसे घर से उठाकर लाए थे.’
इस पर दरोगा वीरेंद्र सिंह कहता है कि मैं ₹5000 की और चरस खरीद लाया, अब पैसे नहीं दूंगा. पुलिस कभी रिश्वत के पैसे वापस नहीं करती, जो करना है कर ले. मैं तुझे ₹15000 दे सकता हूं, ₹20000 पूरे नहीं मिलेंगे.
SP ने किया सस्पेंड
रिश्वतखोरी का कथित ऑडियो सामने आने के बाद लोग शामली पुलिस की कार्यशैली पर एक बार फिर से सवाल उठा रहे हैं. वहीं SP रामसेवक गौतम ने लेनदेन करने की बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद में कांधला थाने पर तैनात वीरेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही CO सिटी अमरदीप मौर्य को जांच सौंपी है.
ये भी पढे़ं: Waqf Law: वक्फ कानून के खिलाफ बंगाल के मुर्शिदाबाद में फिर भड़की हिंसा, 5000 लोगों ने रेलवे ट्रैक जाम किया; BSF तैनात