केजरीवाल-सिसोदिया और सत्येंद्र जैन…जेल जाने वाले तीनों नेता हारे, AAP के इन मंत्रियों को भी भाजपा ने दी पटखनी
सौरभ भारद्वाज, अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया
Delhi Election Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आ गए हैं और 27 साल बाद राष्ट्रीय राजधानी में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. आम आदमी पार्टी को इस चुनाव में बड़ा झटका लगा है, पार्टी के कई बड़े चेहरे अपनी सीट नहीं बचा पाए. 2020 के चुनाव नें 62 सीट पाने वाली आप, इस बार 22 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है. वहीं, 2020 में 8 सीट जीतने वाली बीजेपी इस बार 48 सीटों के साथ बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है.
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल इस चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद सीएम बनने का दावा कर रहे थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल अपनी सीट नहीं बचा पाए. उन्हें बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने 4089 वोटों से हरा दिया. केजरीवाल को कुल 25,999 वोट मिले. वहीं प्रवेश वर्मा को 30,088 वोट मिले. इस सीट पर पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित कांग्रेस के टिकट पर लड़े थे, जिन्हें 4568 वोट मिले.
जेल जाने वाले तीनों नेता हारे
केजरीवाल की कैबिनेट में मंत्री रहे पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन भी अपनी सीट नहीं बचा सके. केजरीवाल के अलावा ये दोनों नेता भी जेल जा चुके थे. मनीष सिसोदिया को जंगपुरा से बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह ने 675 वोटों से हरा दिया. 2020 चुनाव में सिसोदिया पटपड़गंज से लड़े थे. लेकिन इस बार सीट बदली पर कोई फायदा नहीं हुआ. सत्येंद्र जैन को भी शकूरबस्ती से बीजेपी के करनैल सिंह ने 20 हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया.
सौरभ भारद्वाज भी हारे
वहीं ग्रेटर कैलाश सीट से सौरभ भारद्वाज को बीजेपी की शिखा रॉय ने 3 हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया. रघुविंदर शौकीन, राखी बिड़लान, सोमनाथ भारती और दुर्गेश पाठक भी अपनी सीट नहीं बचा सके. शराब घोटाला मामले में केजरीवाल-सिसोदिया और मनी लॉन्ड्रिंग केस में सत्येंद्र जैन का जेल जाना पार्टी के लिए भारी पड़ा और जनता ने उनके तमाम दावों को खारिज करते हुए भाजपा को दिल्ली की सत्ता की चाबी सौंप दी है.
यह भी पढ़ें: Delhi Election Results 2025: आतिशी ने कालकाजी सीट पर दर्ज की जीत, कांटे की टक्कर में BJP के रमेश बिधूड़ी को हराया
इन बड़े नामों ने बचाई लाज
सीएम आतिशी ने कालकाजी सीट से जीत हासिल की. उन्होंने बीजेपी के रमेश बिधूड़ी को 3 हजार से ज्यादा वोटों से हराया. आतिशी के साथ पूर्व मंत्री गोपाल राय, इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत ने भी अपनी-अपनी सीट जीती और पार्टी की लाज बचाई.