नोबेल पुरस्कार के लिए नॉमिनेट हुई इस बलूच महिला को पाकिस्तान ने किया गिरफ्तार, बता दिया ‘आतंकवादी’

Mahrang Baloch Arrested: जिस महरंग बलूच को दुनिया नोबेल शांति पुरस्कार देना चाहता है. उसे पाकिस्तान आतंकवादी बता रहा है. महरंग बलूच की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में पाकिस्तानी सेना और सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया जा रहा है.
Mahrang Baloch Arrested

बलूचों की नेता महरंग बलूच हुई गिरफ्तार

Mahrang Baloch Arrested: पाकिस्तान के हुक्मरानों की रातों की नींद उड़ा देने वाली महरंग बलूच को पकिस्तान ने गिरफ्तार कर लिया है. जिस महरंग बलूच को दुनिया नोबेल शांति पुरस्कार देना चाहता है. उसे पाकिस्तान आतंकवादी बता रहा है. महरंग बलूच की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में पाकिस्तानी सेना और सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया जा रहा है.

पाकिस्तान सेना के आदेश पर हुई गिरफ्तारी

महरंग बलूच की गिरफ्तारी पाकिस्तान सेना के आदेश पर हुई है. बलूचिस्तान आंदोलन का चेहरा बनी महरंग बलूच को क्वेटा की पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है. क्वेटा पुलिस ने डॉ महरंग बलूच सहित 150 अन्य लोगों के खिलाफ FIR दर्ज किया है. डॉ महरंग बलूच को शनिवार, 22 मार्च को गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तारी के बाद से गायब है महरंग

शनिवार को हुई इस गिरफ्तारी के बाद से ही महरंग का कोई पता नहीं चल रहा है. गिरफ्तारी के बाद से वो गायब हैं. उनकी कोई जानकारी नहीं मिल रही है. बलूच यकजेहती समिति (BYC) की नेता डॉ महरंग बलूच बलूचिस्तान में पाकिस्तान सरकार के दमन के खिलाफ होने वाले विरोध प्रदर्शनों की आवाज हैं. उन्हें उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब वो बलूच समुदाय के खिलाफ हो रहे अत्याचारों के खिलाफ धरना प्रदर्शन में हिस्सा ले रही थीं.

कौन है डॉ महरंग बलूच?

महरंग बलूच यकजेहती समिति (BYC) की नेता हैं. वह बलूचिस्तान में पाकिस्तान सरकार के दमन के खिलाफ होने वाले विरोध प्रदर्शनों की आवाज हैं. वह बलूच मानवाधिकार कार्यकर्ता भी हैं. महरंग उस वक्त सुर्खियों में आईं, जब बलूचिस्तान में बलूचों की होने वाली हत्याएं और उन्हें गायब किए जाने के खिलाफ दिसंबर 2023 में उन्होंने प्रदर्शन किया था. उस दौरान उन्होंने लॉन्ग मार्च निकाला था, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए थे. महरंग बलूच ने अपने प्रदर्शन के दौरान बलूचिस्तान के तुर्बत से इस्लामाबाद तक 1600 किलोमीटर तक का मार्च निकाला था. जिसमें हजारों बलूच महिलाओं और बलूच के लोगों ने भाग लिया था.

उन्हें 2025 के नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया है. उनको बीबीसी 100 वुमेन ने 2024 में 100 सबसे प्रभावशाली और प्रेरक महिलाओं में शामिल किया था. टाइम मैगजीन ने अपने 100 अगले उभरते नेताओं में से एक के रूप में उनका नाम शामिल किया.

महरंग की जिंदा वापसी को लेकर बड़ा सवाल उठ रहा है. उनके समर्थक महरंग की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. महरंग के पिता को भी पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने ऐसे ही गिरफ्तार किया था. बाद में उनकी हत्या कर दी गई थी. बलूचिस्तान में सैकड़ों युवाओं को ऐसे ही गिरफ्तार करने के बाद पाकिस्तानी सेना ने हत्या कर दिया है. उनके भाई को भी गिरफ्तार कर टॉर्चर किया गया था.

यह भी पढ़ें: Saurabh Murder Case: क्या प्रेग्नेंट है मुस्कान? जेल में साहिल के साथ शादी को लेकर बड़ा खुलासा!

क्या महरंग की जिंदा होगी वापसी?

महरंग बलूच का मानना है कि बलूचिस्तान में आतंकवाद की वजह पाकिस्तान की सेना है. जिसने हजारों युवाओं को मार डाला है. जिसके खिलाफ बलूचों का गुस्सा फूट पड़ा. महरंग बलूचों के गुस्से को जायज मानती हैं और उनकी मांग रही है कि पाकिस्तान की सेना, गायब बलूच युवाओं को रिहा करे. पाकिस्तान की सेना बलूच युवाओं को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें आतंकवादी ठहराकर उनकी हत्या कर देती है. यही महरंग के साथ हुआ है। उन्हें भी गिरफ्तार कर आतंकवादी बताया गया है. और गिरफ्तारी के बाद से उनका कोई अपडेट नहीं मिल रहा है.

ज़रूर पढ़ें