Uttarakhand में लिव-इन में रहकर UCC का विरोध कर रहा यह कपल, जानिए किस बात से है आपत्ति
कपल
Uttarakhand UCC: उत्तराखंड में एक ऐसा कपल है जो सीएम पुष्कर सिंह धामी को चुनौती दे रहा है. धामी के राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड यानी UCC लागू हो चुका है. लेकिन हर कोई इस कानून से खुश नहीं है. इसी न खुश लोगों में से एक ये कपल भी हैं. जो इस UCC के गाइडलाइन के खिलाफ हैं. उत्तराखंड का ये कपल वैसे तो लिव इन में रह रहा है, लेकिन अब उसे अपनी प्राइवेसी, अपनी सुरक्षा की चिंता सताने लगी है. इन्हें लगता है कि UCC के आने के बाद से वो समाज में और ज्यादा असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
कपल क्यों कर रहा विरोध?
उत्तराखंड एक ऐसा राज्य है जहां Uniform Civil Code लागू किया गया है. लेकिन उत्तराखंड का एक कपल इस कानून के खिलाफ सीएम धामी और UCC का विरोध कर रहा है. असल में जिस कपल की बात यहां पर हो रही है, वो खुद को किसी एक जेंडर से रिलेट नहीं करते हैं. वे खुद को नॉन बाइनरी मानते हैं. यानी ऐसे लोग जो खुद को सिर्फ़ पुरुष या महिला के तौर पर नहीं पहचानते. ऐसे में पहले से ही समाज के कई सवालों का सामना उन्हें करना पड़ता है. लेकिन अब UCC की नई गाइडलाइन्स की वजह से उनके लिए स्थिति और जटिल हो गई है.
कपल ने उत्तराखंड हाई कोर्ट में उस जनहित याचिका का समर्थन किया है जो सीनियर एडवोकेट व्रिंदा ग्रोवर ने दायर की है. यह कपल उस याचिका का एक हिस्सा है. याचिका में इस कपल की चुनौतियों के बारे में विस्तार से बताया गया है.
एडवोकेट व्रिंदा ग्रोवर द्वारा दायर याचिका में कपल को इस बात से आपत्ति है कि आपको अपने लिव इन रिलेशनशिप को भी रेजिस्टर करना पड़ेगा. वहां भी सबसे बड़ी आपत्ति इस बात को लेकर है कि कपल को UCC गाइडलाइन्स की वजह से अपना जेंडर पर हेट्रोसेक्शुअल यानी कि स्ट्रेट बताना पड़ेगा. अब क्योंकि यह कपल खुद को नॉन बाइनरी मानता है, ऐसे में खुद को किसी दूसरे जेंडर में रखने को तैयार नहीं है.
कपल ने दिया तर्क
इस याचिका पर कपल ने जोर देकर बोला है कि उसके परिवार में अच्छी शादियों का अनुभव नहीं रहा है. घरेलू हिंसा भी दोनों ने कई मौकों पर देखी हैं. इसी वजह से यह कपल अब अपने रिश्ते को किसी एक इंस्टीट्यूशन तक सीमित नहीं रखना चाहता है. वो अपने रिश्ते में आजादी चाहता है, आपसी सम्मान चाहता है.
यह भी पढ़ें: CM नीतीश कुमार के बेटे Nishant की राजनीति में एंट्री! पावर होगा ट्रांसफर या मिलेगा पार्टी में बड़ा रोल?
कपल को HC से उम्मीद
उत्तराखंड के इस कपल के मुताबिक साल 2023 में लड़के के कुछ दोस्तों ने लड़की पर अटैक कर दिया था. उसे जिंदा जलाने की कोशिश की गई थी. जिसमें उसे थर्ड डिग्री बर्न्स उसे आए थे. उस हमले के बाद ही यह कपल हलद्वानी में रहने के लिए आ गया था. हलद्वानी में ही लड़के का परिवार भी रहता है, लेकिन माता-पिता का निधन हो चुका है और भाई-बहन बाहर रहते हैं, ऐसे में यहां इस कपल को अपनी प्राइवेसी मिल जाती थी. मगर लड़की के मुताबिक लड़के की बहन ने एक दिन आकर सभी सामान बाहर फेंक दिए और मजबूरन उन्हें वहां से भी जाना पड़ा था. ऐसे मेंअब कपल को हाई कोर्ट से न्याय की उम्मीद है.