जबलपुर से हैदराबाद जा रही इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, नागपुर में हुई इमरजेंसी लैंडिंग
Indigo Bomb Threat: जबलपुर से हैदराबाद जा रही फ्लाइट 6E-7308 में बम होने की धमकी सामने आई है. इसके बाद इसे नागपुर डायवर्ट कर दिया गया. नागपुर में विमान को दूरस्थ स्थान पर पार्क किया गया है. इंडिगो के मुताबिक, लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को उतार दिया गया और तुरंत ही सुरक्षा जांच शुरू की गई. यात्रियों को जरूरी सुविधाएं और खान-पान की चीजें मुहैया कराई गई हैं. असुविधा के लिए विमानन कंपनी ने खेद जताया है. फिलहाल सुरक्षा एजेंसियों की ओर से घटना के बारे में कोई बयान सामने नहीं आया है.
बीते दिनों मुंबई से आए एअर इंडिया के एक विमान में बम की धमकी वाला संदेश मिलने के बाद तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को ‘हाई अलर्ट’ पर रखा गया था. विमान की गहन सुरक्षा जांच के बाद ही आपात स्थिति को हटाया गया. घटना की जांच के लिए वलियाथुरा पुलिस थाने के अधिकारी हवाई अड्डे पर पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार! हिंदू शिक्षकों से जबरन लिया जा रहा इस्तीफा
दिल्ली एयरपोर्ट पर भी मिली थी बम की सूचना
इससे पहले मई माह में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दिल्ली से वडोदरा जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान में उस समय अफरा-तफरी मच गई थी, जब चालक दल के एक सदस्य ने विमान के शौचालय में एक टिशू पेपर देखा जिस पर “बम” लिखा था. “बम” लिखा टिशू पेपर मिलने के बाद विमान की तलाशी ली गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. उन्होंने कहा कि जब चालक दल के सदस्य ने “बम” लिखा टिशू पेपर देखा उस समय विमान उड़ान भरने के लिए तैयार था.
Flight 6E 7308 operating from Jabalpur to Hyderabad was diverted to Nagpur due to a bomb threat. Upon landing, all passengers were disembarked and mandatory security checks were promptly initiated…” IndiGo pic.twitter.com/X8VUnGV6dZ
— ANI (@ANI) September 1, 2024
अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और दिल्ली पुलिस को सूचित किया गया और यात्रियों को विमान से नीचे उतरने के लिए कहा गया. उन्होंने बताया कि विमान की पूरी जांच की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला. बाद में यात्री दूसरे विमान से अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए.