कोलकाता अस्पताल तोड़फोड़ मामले में TMC वर्कर, जिम ट्रेनर गिरफ्तार, परिजनों ने बताया उस रात क्या हुआ?

Kolkata Rape-Murder Case: हिंसा को लेकर आलोचना का सामना कर रही पुलिस ने कथित तौर पर बर्बरता में शामिल लोगों की 76 तस्वीरें जारी की हैं और 30 गिरफ्तारियां की हैं.
Kolkata Doctor Rape Case

आरजी कर मेडिकल कॉलेज में अस्पताल में तोड़फोड़

Kolkata Rape-Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में 14 अगस्त की रात को हुई तोड़फोड़ और हिंसा के संबंध में पुलिस ने तृणमूल कांग्रेस के दो कार्यकर्ता, कई किशोरों और दो महिलाओं की पहचान की है और इन्हें गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों ने यह जानकारी मीडिया को दी है. यह बर्बरता तब हुई जब अस्पताल में एक जूनियर लेडी डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के विरोध में साथी डॉक्टर आधी रात को विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.

हिंसा को लेकर आलोचना का सामना कर रही पुलिस ने कथित तौर पर बर्बरता में शामिल लोगों की 76 तस्वीरें जारी की हैं और 30 गिरफ्तारियां की हैं. मीडिया ने इनमें से 15 लोगों (14 जिन्हें गिरफ्तार किया गया है और एक जो कथित तौर पर फरार है) के परिवारों से बात की. उन्होंने बताया कि उनमें से अधिकतर उस रात अपने परिवार वालों से यह कहकर घर से निकले थे कि वे इस घटना का विरोध-प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- हर 2 घंटे पर गृह मंत्रालय को देनी होगी रिपोर्ट, डॉक्टरों के प्रदर्शन के बीच केंद्र ने राज्यों को दिया निर्देश

तोड़फोड़ करने वाला टीएमसी कार्यकर्ता

हालांकि वे तोड़फोड़ में आरोपी बन गये. वे यह भी बताते हैं कि उनमें से अधिकतर अस्पताल के पांच किमी के दायरे में रहते हैं, और कुछ लोग अपने दोस्तों के साथ गए थे. सौमिक दास (24) का आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल से करीब तीन किलोमीटर दूर नागर बाजार पुलिस स्टेशन क्षेत्र में घर है. वह एक जिम ट्रेनर और टीएमसी का लोकल कार्यकर्ता है.

पुलिस ने जिन तस्वीरों को जारी की है, उनमें से एक तस्वीर और वीडियो में उसे कथित तौर पर इमरजेंसी बिल्डिंग के कुछ हिस्सों में तोड़फोड़ करने के लिए डंडे का इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया है. उसे तब से गिरफ्तार कर लिया गया है. पहचान नहीं बताने की इच्छा जताते हुए उसकी चाची ने बताया, “घटना के बाद से वह घर नहीं आया है. पुलिस आई और हमें उसे स्टेशन लाने के लिए कहा, लेकिन अंततः उसे कहीं और से गिरफ्तार कर लिया गया. वह पश्चाताप कर रहा है; वह भावनाओं में बह गया था. ”

डॉक्टर के साथ अस्पताल में हुई थी हैवानियत

आपको बता दें कि 8-9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर अस्पताल के सेमिनार हॉल में एक महिला डॉक्टर के साथ हैवानियत हुई थी. सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात 31 वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट रेजिडेंट डॉक्टरका 8-9 अगस्त की रात कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया गया. वह बेहोशी की हालत में सेमिनार हॉल में मिली था. उसे तुरंत डॉक्टर के पास ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उसके शरीर पर कई चोटों के निशान थे.

ज़रूर पढ़ें