Today Weather Update: आज दिल्ली, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कोल्ड वेव का अलर्ट, जानें मौसम का हाल
Today Weather Update: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के सभी राज्य में ठंड बढ़ने लगी है. मौसम विभाग ने 11 दिसंबर को दिल्ली, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में शीतलहर और कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिनों तक घने कोहरे, शीतलहर और ठिठुरन रहने की संभावना जताई है.
दिल्ली में चलेगी शीतलहर
मौसम विभाग ने 11 दिसंबर को पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के कारण शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. आज दिल्ली और आसपास के इलाकों में ठंडी हवाएं चलेंगी, जिस कारण कंपकंपी भी बढ़ेगी. घना कोहरा भी छाया रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक आज अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है.
मध्य प्रदेश में कोल्ड वेव का अलर्ट
मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो गया है. आज मौसम विभाग ने पश्चिमी मध्य प्रदेश के जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है. आज धार, गुना और अशोकनगर में जिले में शीतलहर चलने की संभावना है. साथ ही भोपाल-इंदौर समेत पूरे प्रदेश में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक पारा गिरेगा. ठंडी हवाओं से ठिठुरन भी बढ़ेगी.
छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड
छत्तीसगढ़ में कंपकंपी वाली ठंड शुरू हो गई है. मौसम विभाग के मुताबिक आज उत्तरी छत्तीसगढ़ के जिलों में कोहरा छाया रह सकता है. साथ ही न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आज अधिकतम तापमान में मामूली कमी आएगी, लेकिन रात के तापमान में बड़ी गिरावट आएगी.
हिमाचल में बर्फबारी
बता दें कि उत्तर भारत के कई इलाकों में बर्फबारी हो रही है. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला और आसपास के शहरों में बर्फ गिरने से कई रास्ते बंद हो गए हैं. ऊंचाई वाले इलाकों में रुक-रुक कर जारी बर्फबारी से आसपास ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिले, चंडीगढ़, हरियाणा और पंजाब में घना कोहरा छाया रह सकता है.
कई राज्यों में शीतलहर का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के राज्यों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, पश्चिम और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीतलहर चलने की संभावना है. इन राज्यों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की उम्मीद है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में कोहरा छाए रहने की संभावना है.