Today Weather Update: आज दिल्ली समेत MP-छत्तीसगढ़ के इन जिलों में बारिश के आसार, जानें मौसम का हाल
Today Weather Update: गिरते तापमान और बढ़ती ठंड के बीच बारिश लोगों की परेशानी बढ़ाने वाली है. मौसम विभाग ने आज दिल्ली, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य में बारिश की संभावना जताई है. जानिए आज आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम-
दिल्ली में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने 8 दिसंबर को राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना जताई है. साथ ही यह भी कहा है कि ठंड की पहली बारिश के बाद न्यूनतम तापमान गिरकर 6 डिग्री पर सिमट सकता है. वहीं, दिन के तापमान में भी दो से तीन डिग्री की गिरावट आने की संभावना है.
9 दिसंबर से दिल्ली में तापमान और गिरेगा. यहां न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक, आज जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में गरज चमक के साथ आंधी-तूफान आने की आशंका है.
मध्य प्रदेश मौसम समाचार
मौसम विभाग ने आज रविवार को मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आज जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग के जिलों में बादल छाने के साथ हल्की बारिश के आसार हैं.
इन जिलों में लुढ़केगा पारा
इसके अलावा उत्तर-पश्चिमी हवाओं के आने से कई जिलों में पारा लुढ़केगा. आज भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभाग में रात का पारा गिरने और ठंड बढ़ने की संभावना है.
छत्तीसगढ़ मौसम समाचार
मौसम विभाग ने आज छत्तीसगढ़ के भी कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है. रविवार को सरगुजा, जशपुर, कोरिया, मनेद्रगढ़- चिरमिरी -भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, बिलासपुर ,गौरेला गौरेला- पेंड्रा- मरवाही, रायगढ़, बिलाईगढ़- सारंगढ़, कोरबा,मुंगेली, जांजगीर, रायपुर, बलौदा बाजार, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बेमेतरा, कबीर धाम, खैरागढ़-छुईखदान में हल्की बारिश की संभावना है.
यह भी पढ़ें: पार्टनर के साथ घूमने जाने का कर रहे प्लान, तो बजट फ्रेंडली है ये 5 डेस्टिनेशन
अन्य राज्यों का हाल
IMD ने पंजाब में रात और सुबह के समय घना कोहरा छाने और गरज-चमक के साथ आंधी का अलर्ट जारी किया है. झारखंड, बंगाल के कुछ हिस्सों में और नॉर्थ-ईस्ट के ज्यादातर राज्यों में घने कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की गई है.
IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, सोमवार, 9 दिसंबर से अगले कुछ दिनों के लिए उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में घना कोहरा छाया रहेगा. 9 दिसंबर से पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान में शीतलहर (Cold Wave) का अलर्ट जारी किया है.