गरीबों के लिए शौचालय, स्वच्छ पानी के लिए 9000 करोड़, झुग्गियों पर खर्च होंगे 696 करोड़- Delhi Budget में हुए ये बड़े ऐलान

Delhi Budget 2025-26: दिल्ली के लिए अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश करते हुए CM रेखा गुप्ता ने एक लाख करोड़ का बजट पेश किया. पिछले बजट के मुताबिक यह बजट 31.5% अधिक रहा. इस बजट को पेश करते हुए CM रेखा से हर क्षेत्र के लिए ऐलान किया.
CM Rekha Gupta

सीएम रेखा गुप्ता

Delhi Budget 2025-26: आज दिल्ली की भाजपा सरकार ने बजट 2025-26 को पेश किया. दिल्ली के लिए अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश करते हुए CM रेखा गुप्ता ने एक लाख करोड़ का बजट पेश किया. पिछले बजट के मुताबिक यह बजट 31.5% अधिक रहा. इस बजट को पेश करते हुए CM रेखा से हर क्षेत्र के लिए ऐलान किया. 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी करने वाली बीजेपी की रेखा गुप्ता सरकार ने मंगलवार को अपना पहला बजट पेश करते हुए बीजेपी के संकल्प पत्र की के वादों के ऊपर खर्च का ऐलान किया.

दिल्ली बजट में हर वर्ग का रखा गया ध्यान

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने विधानसभा में बजट पेश करते हुए हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए खर्च का ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि ‘महिला समृद्धि योजना’ के लिए 5100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. इसके जरिए दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए दिए जाएंगे. इसके साथ ही चुनाव के दौरान सबसे बड़ा मुद्दा बना रहा यमुना और सीवेरज की सफाई के लिए सीएम ने 9 हजार करोड़ रुपए का ऐलान इस बजट में किया है.

यमुना को साफ करने के लिए 500 करोड़ रुपए की लागत से 40 डी सेंट्रलाइज्ड सीवेज प्लांट बनाएं जाएंगे. जिससे गंदा नाला उसमें न गिरे. सीवेज ट्रीटमेंट की क्षमता को बढ़ाएंगे.

मुख्यमंत्री रेखा ने आयुष्मान योजना के लिए 2,144 करोड़ का ऐलान किया है. इस ऐलान में साफ किया गया है कि केंद्र सरकार से 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज तो मिलेगा ही, इसके साथ ही दिल्ली सरकार भी इसमें अपनी ओर से 5 लाख रुपए जोड़ रही है. मतलबी ये हुआ कि अब डेल्ही के लोगों को आयुष्मान योजना के तहत 10 लाख का इलाज मुफ्त में मिलेगा.

चुनाव के दौरान बीजेपी की वादों का भी ऐलान इस बजट में देखने को मिला. सीएम रेखा ने ‘मातृत्व वंदन परियोजना’ के लिए 210 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है. योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को एकमुश्त 21 हजार रुपए दिए जाएंगे. इसके अलावा दिल्ली में ‘महिला सुरक्षा’ के लिए 50 हजार अतिरिक्त कैमरे लगाए जाएंगे.

कनेक्टिविटी सुधार के लिए एक हजार करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. राजधानी में 100 जगह पर अटल कैंटीन खोली जाएंगी. जिसके लिए बजट में 100 करोड़ रुपये का प्रावधान है.

सीएम ने झुग्गी-झोपड़ियों के लिए बजट में 696 करोड़ रुपए आवंटित किया है. जलापूर्ति और स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए 9000 करोड़ रुपये का बजट आवंटित. व्यापारियों के लिए ट्रेडर वेल्फेयर बोर्ड की स्थापना की जाएगी. दिल्ली में ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन किया जाएगा. ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के लिए 20 करोड़ रुपये आवंटित हुआ है.

पानी की चोरी को रोकने के लिए सीएम ने कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ा ऐलान किया है. सीएम ने ऐलान किया है कि वॉटर टैंकर में GPS सिस्टम लगेगा. 2025-26 के दौरान छोटे उद्योगों के लिए 50 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. पानी की बर्बादी रोकने के लिए 150 करोड़ रुपये का आंवटन किया गया है. इसके साथ ही सीएम रेखा ने ‘विधायक निधि’ में 350 करोड़ का प्रावधान का ऐलान किया है.

यह भी पढ़ें: बिहार में ईद पर ‘सौगात-ए-मोदी’…मुस्लिम वोटर्स को लुभाने की सटीक रणनीति या सिर्फ चुनावी चाल?

AAP सरकार बड़ा साधा निशाना

दिल्ली का बजट पेश करते हुए CM रेखा गुप्ता ने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने पिछली सरकार के बजट को याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि अब आप-दा सरकार के दिन चले गए हैं. पिछली सरकार में इच्छाशक्ति ही नहीं थी. मगर हमने अपनी पहली बैठक में ही केंद्र की आयुष्मान योजना को लागू किया. अब दिल्ली की सड़कें विकास की धमनियां बनेंगी. हम मिलकर काम करने के इरादे से आए हैं. आम आदमी पार्टी ने अपने लिए शीशमहल बनाया. हम गरीबों के लिए शौचालय बनाएंगे. वो वादे करते थे, हम निभाते हैं.

ज़रूर पढ़ें