US Reciprocal Tariff: ट्रंप ने भारत पर लगाया 26% टैरिफ, इंडिया को बताया बहुत सख्त, जानें मोदी का जिक्र कर क्या कहा
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
US Reciprocal Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने Reciprocal Tariff का ऐलान कर दिया है. ट्रंप ने इसका ऐलान करते हुए भारत पर 26% टैरिफ लगाने की घोषणा की है. ट्रंप ने इस दौरान न केवल भारत बल्कि चीन और यूरोपीय संघ जैसे बड़े व्यापारिक साझेदारों के लिए नए अमेरिकी टैरिफ चार्ट जारी किया है.
राष्ट्रपति ट्रंप ने बुधवार देर रात (भारतीय समयनुसार) व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में ‘मेक अमेरिका वेल्दी अगेन’ कार्यक्रम में जैसे को तैसा टैरिफ (Reciprocal Tariff) का ऐलान किया. इस दौरान ट्रंप ने अपने भाषण में ट्रंप ने कहा कि वह आखिरकार अमेरिका को सबसे पहले रख रहे हैं. इसके बाद उन्होंने रेसिप्रोकाल टैरिफ चार्ट मीडिया के सामने रखा. चार्ट जारी करते हुए US ने भारत, चीन, कंबोडिया सहित कई देशों पर टैरिफ का ऐलान किया.
भारत बहुत सख्त- ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के ऊपर 26% टैरिफ लगाने जा रहा है. भारत के टैरिफ की चर्चा करते हुए ट्रंप ने PM Modi को अच्छा दोस्त और भारत को सख्त बताया. उन्होंने कहा- ‘भारत बहुत सख्त है. मोदी मेरे अच्छे दोस्त हैं, लेकिन हमारे साथ सही व्यवहार नहीं कर रहे हैं. भारत अमेरिका पर 52% तक टैरिफ लगाता है, इसलिए अमेरिका भारत पर 26% टैरिफ लगाएगा. अन्य देश हमसे जितना टैरिफ वसूल रहे, हम उनसे लगभग आधे टैरिफ लेंगे. इसलिए टैरिफ पूरी तरह से रेसिप्रोकल नहीं होंगे. मैं ऐसा कर सकता था, लेकिन यह बहुत से देशों के लिए कठिन होता. हम ऐसा नहीं करना चाहते थे.
यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2025: नवरात्रि के छठवें दिन करें मां कात्यायनी की आराधना, जानें पूजा विधि और कैसे लगाएं भोग
जानें ट्रंप ने किन देशों पर लगाया कितना टैरिफ
. चीन अमेरिका पर 67 % टैरिफ लगाता है, अब US 34% टैरिफ लगाने जा रहा है.
· कंबोडिया अमेरिका पर 97 % टैरिफ लगाता है, अब US 49% टैरिफ लगाने जा रहा है.
· वियतनाम अमेरिका पर 90% टैरिफ लगाता है, अब US 46% टैरिफ लगाने जा रहा है.
· श्रीलंका अमेरिका पर 88% टैरिफ लगाता है, अब US 44% टैरिफ लगाने जा रहा है.
· इंडोनेशिया अमेरिका पर 64% लगाता है, अब US 32% टैरिफ लगाने जा रहा है.
· थाईलैंड अमेरिका पर 72% टैरिफ लगाता है, अब US 36% टैरिफ लगाने जा रहा है.
· दक्षिण कोरिया अमेरिका पर 50% टैरिफ लगाता है, अब US 25% टैरिफ लगाने जा रहा है.
· जापान अमेरिका पर 46% टैरिफ लगाता है, अब US 24% टैरिफ लगाने जा रहा है.
· यूरोपीय संघ अमेरिका पर 39% टैरिफ लगाता है, अब US 20% टैरिफ लगाने जा रहा है.
· यूनाइटेड किंगडम अमेरिका पर 10% टैरिफ लगाता है, अब US 10% टैरिफ लगाने जा रहा है.
· स्विट्जरलैंड अमेरिका पर 61% टैरिफ लगाता है, अब US 31% टैरिफ लगाने जा रहा है.
· सिंगापुर अमेरिका पर 10% टैरिफ लगाता है, अब US 10% टैरिफ लगाने जा रहा है.
. पाकिस्तान अमेरिका पर 58% टैरिफ लगाता है, अब US 29% टैरिफ लगाने जा रहा है.
. बांग्लादेश अमेरिका पर 74% टैरिफ लगाता है, अब US 37% टैरिफ लगाने जा रहा है.