बदल गया तुगलक लेन का नाम? BJP सांसदों के पते में नजर आया दिल्ली की इस सड़क का नया नाम
BJP सांसद डॉ. दिनेश शर्मा के गृह प्रवेश की तस्वीर
Delhi Tuglaq Road Name Change: अगर आप भी दिल्ली में रहते हैं और आते-जाते विवेकानांद मार्ग दिख जाए या कोई इस मार्ग के बारे में पूछ ले तो कंफ्यूज मत हो जाइएगा. क्योंकि दिल्ली में BJP की सरकार आ चुकी है. यूं तो किसी भी मार्ग का नाम बदलने के लिए एक पूरी प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ता है, लेकिन राजधानी दिल्ली में BJP सांसदों ने ही सड़क का नाम बदल दिया है. सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. ये फोटोज BJP सांसदों के एड्रेस के नेम प्लेट की हैं, जिनमें तुगलक लेन की जगह विवेकानंद मार्ग लिखा नजर आ रहा है.
बदल गया तुगलक लेन का नाम?
पूरा मामला BJP सांसद और उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा की गृह प्रवेश की तस्वीरें सामने आने के बाद शुरू हुआ. सांसद दिनेश शर्मा ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा-‘आज नई दिल्ली स्थित नए आवास स्वामी विवेकानंद मार्ग (तुगलक लेन) में सपरिवार विधि विधानपूर्वक, पूजन-अर्चन कर गृह प्रवेश किया.’
उन्होंने 6 मार्च को नई दिल्ली स्थित नए आवास 6 में विधि-विधान से पूजा के बाद सपरिवार गृह प्रवेश किया. BJP सांसद दिनेश शर्मा ने जो तस्वीरें शेयर की उनमें एक फोटो में उनके आवास के बाहर लगी नेम प्लेट पर ‘स्वामी विवेकानंद मार्ग’ लिखा नजर आया. इसके बाद से यह मुद्दा चर्चा में आ गया.
सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने भी बदला पता
BJP सासंद कृष्णपाल गुर्जर ने भी अपने घर का बदल लिया है. सोशल मीडिया पर उनके आवास के नेम प्लेट की तस्वीर भी वायरल हो रही है. इस तस्वीर में भी कृष्ण पाल गुर्जर, 8 स्वामी विवेकानंद मार्ग (तुगलक लेन) लिखा हुआ नजर आ रहा है.
सांसद दिनेश शर्मा का बयान आया सामने
इस मामले पर BJP सांसद दिनेश शर्मा का कहना है- ‘मुझसे पूछा गया कि कैसी नेम प्लेट चाहिए. मैंने बोला जैसी वहां आस-पास लगी हो वैसी ही लगा दो. मुझे बताया गया कि नेमप्लेट पर विवेकानंद मार्ग के साथ ही तुलक लेन भी लिखा है. आप गूगल में सर्च करेंगे तो विवेकानंद मार्ग आता है.’ उन्होंने आगे कहा- ‘मैं 11 साल महापौर रहा हूं. मुझे पता है नाम बदलना नगर और राज्य सरकार का काम है. कोई सांसद नाम नहीं बदल सकता है.अगर कोई नाम बदलने का प्रस्ताव प्रारित करेगा तो उसका स्वागत है.’
ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर बनेगा पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का स्मारक, परिवार ने दी मंजूरी
मुस्तफाबाद-नजफगढ़ का नाम बदलने की मांग
दिल्ली विधानसभा में नजफगढ़ से BJP विधायक नीलम पहलवान पहले ही सदन में नजफगढ़ का नाम बदलने का प्रस्ताव रख चुके हैं. उन्होंने नजफगढ़ का नाम बदलकर नाहरगढ़ करने की मांग की है. वहीं, BJP विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने मुस्तफाबाद का नाम बदल शिवपुरी या शिव विहार करने की मांग उठाई है.
BJP ने सरकार बनाते ही बदले योजनाओं के नाम
दिल्ली में 27 साल बाद BJP ने सरकार बनाई है. सरकार बनाते ही BJP ने दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक को ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ कहे जाने का ऐलान किया था. वहीं, कई योजनाओं के नाम बदलने के भी बात सामने आई है.
कैसे बदलता है सड़कों का नाम?
किसी भी राज्य में सड़क का नाम बदलने के लिए एक प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ता है. दिल्ली में किसी सड़क या जगह का नाम रखने के संबंध में एक प्रस्ताव नई दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (NDMC) को भेजा जाता है. ये प्रस्ताव विदेश मंत्रालय, NGO या स्थानीय लोगों की ओर से दिया जा सकता है. इसके बाद प्रस्ताव को NDMC के जनरल विभाग के पास भेजा जाता है. प्रस्ताव पर NDMC की 13 सदस्यों की कमेटी विचार करती है. जब किसी प्रस्ताव को मंजूर कर लिया जाता है तो उसकी जानकारी NDMC के पोस्ट मास्टर जनरल को दी जाती है.
वहीं, गृह मंत्रालय की ओर से किसी सड़क या जगह का नाम बदलने को लेकर एक गाइडलाइन भी तय की गई है. गाइडलाइन के तहत किसी सड़क या जगह का नया नाम रखने के लिए स्थानीय लोगों की भावनाओं का ध्यान रखना होता है. यानी अगर किसी सड़क या जगह का नाम बदला जा रहा है तो इस बात का ध्यान रखना होता है कि इसे लेकर कोई भ्रम न हो.