Delhi News: दिल्ली के कबीर नगर इलाके में बड़ा हादसा, दो मंजिला मकान गिरने से 2 की मौत, एक घायल
Delhi News: उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में बीती देर रात एक दो मंजिला मकान का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल है. घटना के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई. बता दें कि ये घटना कबीर नगर का है. इस हादसे में मकान में मौजूद तीन लोग मलबे में दब गए, सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. मलबे दबे लोगों के रेस्क्यू के लिए फायर टीम को मौके पर बुलाया गया.
घटनास्थल पर पहुंची दमकल की टीम ने पुलिस और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, मलबे में दबे तीन लोगों को निकाल कर जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें दो मजदूरों की मौत हो गई है. दमकल अधिकारियों ने बताया कि बुधवार देर रात करीब 2 बजकर 19 मिनट पर कबीर नगर के गली नंबर 4 की एक दो मंजिला मकान गिरने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही दमकल की टीम को मौके पर भेजा गया.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में INDI गठबंधन में सीट शेयरिंग का ऐलान आज, इस फॉर्मूले पर बनी बात
घायलों को अस्पताल में भेजवाया गया
पुलिस और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. मलबे को हटाकर वहां दबे तीन लोगों को निकाल कर जीटीबी अस्पताल में भिजवाया गया. बताया जा रहा है कि मकान में कपड़े की कटिंग का काम होता था और जिस वक्त ये हादसा हुआ कारीगर काम कर रहे थे, इसी दौरान मकान का हिस्सा गिर गया, मलबे की चपेट में कई कारीगर आ गए.
#WATCH देर रात 2 बजकर 16 मिनट पर वेलकम के कबीर नगर में दो मंजिला पुरानी निर्माणाधीन इमारत गिरने की सूचना मिली। जीटीबी अस्पताल में ले जाए गए दो श्रमिकों अरशद(30) और तौहीद(20) को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि एक अन्य श्रमिक रेहान(22) की हालत गंभीर है और उसका इलाज किया जा रहा है।… pic.twitter.com/nb8Z0kHTaP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2024
स्थानीय लोगों ने घटना के बारे में क्या कहा?
स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस मकान में यह हादसा हुआ वह मकान 25 गज का है, मकान मालिक का ही उसके बगल में एक और 25 गज का मकान था, जिसे तोड़कर नया मकान बनाया जा रहा था, आशंका है कि बगल का मकान तोड़े जाने की वजह से ये मकान क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि पुलिस का कहना है की जांच के बाद ही हादसे की सही वजह का खुलासा हो सकेगा.