Pakistan में अज्ञात हमलावरों ने की जमीयत के मुफ्ती अब्दुल बाकी की हत्या, ताबड़तोड़ बरसाईं गोलियां, मौके पर मौत

Pakistan: पाकिस्तान में एक और हाई प्रोफाइल हत्या की खबर सामने आई है. ये हत्या जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के सीनियर लीडर मुफ्ती अब्दुल बाकी नूरजई की हुई है. इस हत्या को भी अज्ञात हमलावरों ने अंजाम दिया है.
Mufti Abdul Baqi

अज्ञात हमलावरों ने की जमीयत के मुफ्ती अब्दुल बाकी की हत्या

Pakistan: शनिवार, 15 मार्च को पकिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने हाफिज सईद (Hafiz Saeed) के करीबी अबु कताल (Abu Qatal) की हत्या कर दी थी. अब एक बार फिर पाकिस्तान (Pakistan) में एक और हाई प्रोफाइल हत्या की खबर सामने आई है. ये हत्या जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के सीनियर लीडर मुफ्ती अब्दुल बाकी नूरजई (Mufti Abdul Baqi) की हुई है. इस हत्या को भी अज्ञात हमलावरों ने अंजाम दिया है. जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के सीनियर लीडर मुफ्ती अब्दुल बाकी नूरजई को अज्ञात हमलावरों ने निशाना बनाया है.

ये घटना क्वेटा एयरपोर्ट के पास यह घटना हुई है. अज्ञात हमलावरों ने नूरजई पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

क्वेटा एयरपोर्ट के पास हुई इस घटना में नूरजई को कई गोलियां लगीं हैं. सुरक्षाबलों ने इस हमले की जांच शुरू कर दी है. रविवार सुबह यह खबर आई थी कि भारत के दुश्मन अबु काताल की पाकिस्तान में हत्या कर दी गई है. कताल को भी अज्ञात हमलावरों ने ही मौत के घाट उतारा था. अबु कताल लश्कर का टॉप आतंकी था. इसने पिछले साल 9 जून को रियासी में एक तीर्थयात्रियों से लदी बस में आतंकी हमला किया था. उस हमले में कई श्रद्धालुओं की मौत हुई थी.

यह भी पढ़ें: LIVE: केजरीवाल की जमानत के खिलाफ ED की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई, PM मोदी करेंगे रायसीना डायलॉग का उद्घाटन

BLA लगातार कर रहा हमला

पाकिस्तान की सेना के खिलाफ बलूच लड़ाके ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैं. ट्रेन हाईजैक के बाद रविवार को BLA ने सेना के काफिले पर फिदायीन हमला किया था. जिसे लेकर BLA ने दावा किया है कि उनके लड़ाकों ने 90 पाक सैनिकों को ढेर कर दिया है. बीएलए के लड़ाकों ने क्वेटा से तफ्तान जा रहे सुरक्षाबलों के काफिले को निशाना बनाया था. BLA लड़ाकों ने सेना के जवानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग भी की थी. हालांकि, रविवार के इस हादसे को लेकर पाकिस्तान सरकार का कहना है कि उसके सिर्फ 5 सैनिकों की ही मौत हुई है.

ज़रूर पढ़ें